T20 world cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 वर्ल्ड की तैयारियां जोरों पर है। इस साल कौन सी टीम खिताब जीतेगी? ये बड़ा सवाल है। इस मसले पर पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज के अंतिम मैच के बाद मोईन अली ने बड़ा बयान दिया। मोईन अली के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA 3rd T20: इंदौर में साउथ अफ्रीका ने दिखाया दम, सीरीज 2-1 से टीम इंडिया के नाम
इंग्लैंड को नहीं बताया प्रबल दावेदार
मोईन अली इंग्लैंड टीम के शानदार ऑलराउंडर हैं। वह पाकिस्तान दौरे पर टीम के कप्तान भी बने थे। जब मोईन अली से वर्ल्ड कप जीतने के प्रबल दावेदारों के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने इंग्लैंड का नाम नहीं लिया, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को फेवरिट बताया।
पाकिस्तान को हराकर हम खुश हैं- मोईन अली
पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा करने के बाद मोईन अली ने कहा कि ‘हम इस सीरीज को जीतकर काफी खुश हैं और ऑस्ट्रेलिया हम एक बेहतर पोजिशन में जाएंगे।
हमारी टीम काफी खतरनाक है- मोईन अली
मोईन अली ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हम वर्ल्ड कप जीतने के लिए फेवरिट हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है, लेकिन मुझे पता है कि हमारी टीम काफी खतरनाक है और दूसरी टीमों को हमारे सामने खेलने में डर लगेगा। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टीम वर्ल्ड कप के लिए फेवरिट हैं।’
अभी पढ़ें – IND Vs SA: इंदौर में मिलर बने ‘किलर’ छक्कों की लगाई हैट्रिक, 1 तो स्टेडियम के पार जा गिरा, देखें
पाकिस्तान को 4-3 से हराया
आपको बता दें कि जोस बटलर की अनुपस्थिति में मोईन अली पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में टीम के कप्तान बने थे। इस सीरीज में उन्होंने अपनी टीम को 4-3 से जीत दिलाई। वहीं सातवें टी20 में मिली जीत के बाद मोईन अली ने पाकिस्तान में बैठकर भारत की तारीफ की।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By