नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की खिलाड़ी को ‘मांकड़’ रनआउट करने के बाद इसे लेकर शुरू हुई बहस (Mankading Controversy) रुकने का नाम नहीं ले रही है। तमाम तर्कों के बीच इस पर अब भारत के स्पिन गेंदबाज रविंद्रचरण अश्विन ने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने इस तरह के डिस्मिसल को पूरी तरह से सही बताया है और इसे गेंदबाज़ों का रिवॉल्यूशन भी करार दिया है।
अभी पढ़ें – 43 साल के Chris Gayle का मैदान पर तूफान, 12 बाउंड्री लगाकर उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, देखें VIDEO
अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए, अश्विन ने विषय के बारे में विस्तार से बात की। इस घटना के बारे में सीधे बोलने से पहले, ऑफ स्पिनर ने कहा ‘शुरुआत में पूरी दुनिया ने इसे गलत तरीके से ही देखा। लेकिन अब कई लोगों को ये अहसास हो रहा है कि इसमें गेंदबाज़ों की कोई गलती नहीं है। कई लोगों ने ये सवाल भी उठाना शुरू कर दिया है कि इस पर मासूम गेंदबाज से ही क्यों सवाल किए जा रहे है ? मेरे ख्याल से सिर्फ कुछ लोगों को ही इससे दिक्कत है।’
दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए रन आउट का विरोध कर रहे लोगों की आलोचना करते हुए रविंद्रचरण अश्विन ने कहा कि “मेरी राय में, वे हमेशा विक्टिम कार्ड खेलते हैं। जब भी कुछ नया होता है, तो कुछ लोगों द्वारा बदलाव का विरोध किया जाता ही है और ये समझ में भी आता है।”
इस घटना के बारे में आगे बात करते हुए, अश्विन ने कहा: “हां, मैं चार्ली डीन को दीप्ति शर्मा द्वारा किए गए नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट के बारे में बात कर रहा हूं। मैं पहले ही इस विषय पर पहले ही काफी बोल चुका हूं। उन्होंने आगे कहा कि ‘जैसे कोई बल्लेबाज स्पिनर या तेज गेंदबाज के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलने पर जानता है कि एक विकेटकीपर उन्हें स्टंपिंग करके आउट कर सकता है। इसी तरह, एक नॉन-स्ट्राइकर को भी पता होना चाहिए कि उसे रन आउट किया जा सकता है। ‘
अभी पढ़ें – IND vs SA: विराट कोहली की स्पेशल ट्रेनिंग, नेट्स में राहुल द्रविड़ ने चेक किया स्टांस
बता दें कि 2019 आईपीएल के दौरान रविंद्रचरण अश्विन ने भी कुछ इसी तरह जोस बटलर को आउट किया था जिसके बाद उन्हें भी खुब ट्रोल किया गया था।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By