Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप जीतकर अर्जेंटीना लौटी मेसी की टीम के स्वागत में पूरा देश सड़कों पर उतर आया है। दो दिन से जश्न जारी है। टीम के प्लेयर ओपन बस में बैठकर शहर में घुम रहे हैं। अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हजारों की संख्या में लोग अपनी टीम के जीत के जश्न में पहुंचे। भीड़ इतनी हुई है हालात बिगड़ गए। खिलाड़ियों की खुली बस में परेड रोकनी पड़ी और उन्हें हेलीकॉप्टर में परेड करवानी पड़ी।
Buenos Aires, Argentina has totally collapsed. The victory parade, if you can even call it that, has been cut short.
---विज्ञापन---This is the one of the few videos I’ve received that’s the safe to upload to social media. People were jumping into the bus. Just INSANE 🤦🏻♂️ pic.twitter.com/OKHfDy7zOB
— Nico Cantor (@Nicocantor1) December 20, 2022
---विज्ञापन---
और पढ़िए – IND vs BAN: अश्विन की Carrom ball पर चारों खाने चित हो गए Mominul Haque, देखें VIDEO
अर्जेंटीना सरकार ने छुट्टी की घोषणा की है। ब्यूनस की जनता सड़कों पर है। जीत के जश्न के दौरान एक घटना घटी जिसका वीडियो सामने आया है। दरअसल, जिस बस में टीम के खिलाड़ी बैठे थे उसपर फैंस कुद पड़े। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखा कि दो फैन्स ने अर्जेंटीना की टीम बस पर कूदने का प्रयास किया। ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठता है। पहला फैन एक ब्रिज से बस पर कूदता हुआ दिखाई पड़ा और बस पर गिरा। वहीं, दूसरा फैन बस के पिछले हिस्से से टकराकर नीचे सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस को रोका गया।
Obvio, mira si uno lo parte a Messi, un desastre se arma pic.twitter.com/v71iy1KTgq
— jeyjey✈️ (@JeyJeyzk) December 20, 2022
कई जगह पर फैंस और पुलिस के बीच झड़प की भी घटनाएं हुई। पत्थरबाजी भी हुई है। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। टीम के प्लेयर ओपन बस में सवार होकर परेड में निकले। फैंस अपनी टीम को देखने के लिए अति उत्साहित थे। फैंस के जोश को देखकर खिलाड़ियों को अपनी टीम की बसों को छोड़कर हेलीकॉप्टर से लिफ्ट करना पड़ा।
🔸3:30 a.m. in Argentina but the people are outside their homes to welcome the World Champions!pic.twitter.com/FSG6tlNgXs
— infosfcb (@infosfcb) December 20, 2022
अर्जेंटीना ने 36 साल के बाद फीफ वर्ल्ड कप जीता है। फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया। मेसी का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने कुल सात गोल दागे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By