Sourav Ganguly: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दूसरा सीजन का 20 सितंबर से हो रहा है। इस लीग के आगाज से पहले 16 सितंबर को एक विशेष मैच खेला जाना है, जिसमें इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला भारतीय स्वतंत्रता के 75वें वर्ष से जुड़े समारोहों को समर्पित है।
Dada @SGanguly99 is set to lead the India Maharajas against @Eoin16’s World Giants for the #LegendsLeagueCricket Special Match.
Check out the full squad of the teams. Are you excited?@SGanguly99 @Eoin16 @RaviShastriOfc #BossLogonKaGame #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/Jkt75wsNSo---विज्ञापन---— Legends League Cricket (@llct20) August 12, 2022
आज के मैच में इंडिया महाराजा का नेतृत्व पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे। वहीं वर्ल्ड जॉइंट्स की कमान इंग्लैंड के 2019 के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन संभालेंगे।
मैच से पहले इंडिया टुडे के एक इंटरव्यू में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या भीड़ उनके बड़े-बड़े सिक्सर्स को देख पाएगी या नहीं? इस पर गांगुली ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह बहुत लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं और यह भी सुनिश्चित नहीं है कि वह एक भी गेंद को बैट के साथ मिलान कर पाएंगे।
और पढ़िए – – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
बड़े-बड़े छक्के देखने मिलेंगे?
सौरव गांगुली कहते हैं, ‘मुझे नहीं पता कि क्या होगा, काश मैं पहले की तरह कवर ड्राइव खेल पाता। काश मैं बैट और गेंद को अच्छी तरह से कर पाता। मैं सिर्फ एक गेम खेलूंगा और खेल का आनंद लूंगा। यह खेल अच्छे अवसर के लिए होने जा रहा है और मैं इसमें भाग लेने के लिए काफी खुश हूं।’
शाम 7 बजे से होगा मुकाबला
इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। ये शाम 7 बजे से शुरू होगा। आप इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
Click Here –