नई दिल्ली: किसी गेंदबाज के लिए इससे बड़ी बात क्या होगी कि वह क्रिकेट के मैदान पर अपनी शतकीय पारी से दुनिया को मुरीद बना ले। जी हां, ये कारनामा लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 में वेस्ट इंडीज के पूर्व स्पिनर एश्ले नर्स ने किया है। शनिवार को कोलकाता में इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स के दिग्गज बल्लेबाज जब फेल हो गए तो छठे नंबर पर उतरे एश्ले नर्स ने गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों की भर-भर के ऐसे कुटाई की कि दुनिया दंग रह गई।
A gritty 5️⃣0️⃣* in a tough situation by Ashley Nurse 💪
---विज्ञापन---It's been a treat so far to watch those gigantic sixes 🔥 #LLCT20Begins #GGvICC #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #LegendsAssemble #RukengeNahi #GMRSports #GMRGroup pic.twitter.com/Zi8EXj0tFw
— India Capitals (@CapitalsIndia) September 17, 2022
---विज्ञापन---
एश्ले ने बवंडर मचाते हुए 43 गेंदों में 8 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के ठोक 239 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 103 रन ठोक डाले। उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 179 रन ठोक डाले। हालांकि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान जैक कैलिस डक पर आउट हो गए। दिनेश रामदीन ने 31 रन बनाए। उनके अलावा पूरा टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा।
Ashley Nurse🔥🔥🔥🔥🔥🔥
102*(41)#LegendsLeagueCricket pic.twitter.com/Nz60WmRiqB
— Laksh Sharma (रोहित और हार्दिक गट) (@im_laksh_18) September 17, 2022
जमकर फोड़ा
एश्ले ने एक से एक शानदार शॉट लगाकर गुजरात जायंट्स के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। उनके सामने एक से एक गेंदबाज पानी मांगने लगा। अशोक डिंडा ने 2 ओवर में 26 रन लुटाए तो वहीं मिशेल मेक्लेगन ने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 45 रन लुटा दिए। थिसारा परेरा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
एश्ले वेस्ट इंडीज के राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 54 वनडे मैचों में 49 विकेट चटकाए हैं। जबकि 13 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट निकाले हैं। फर्स्ट क्लास के 52 मैचों में उनके नाम 162 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में टी 20 डेब्यू किया था, जबकि लास्ट मैच मार्च 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।