---विज्ञापन---

King Kohli is Back: पहली बार जीता आईसीसी का ये अवॉर्ड, वर्ल्ड कप में गरज रहा है बल्ला

नई दिल्ली: विराट कोहली अपने रंग में आ गए है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है। ICC ने अक्टूबर महीने के लिए विराट कोहली को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men’s Player of the Month award) के खिताब से नवाजा है। यह पहली […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 8, 2022 10:56
Share :

नई दिल्ली: विराट कोहली अपने रंग में आ गए है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने दिखा दिया कि अभी भी उनके जैसा कोई बल्लेबाज नहीं है। ICC ने अक्टूबर महीने के लिए विराट कोहली को आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (ICC Men’s Player of the Month award) के खिताब से नवाजा है। यह पहली बार हो जब उन्हें ये अवार्ड मिला है।

वर्ल्ड कप में किंग कोहली का कमाल

विराट कोहली का टक्कर सिकंदर रजा और डेविड मिलर के साथ था। ये दोनों प्लेयर भी आईसीसी ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ की रेस में थे। लेकिन आखिर में किंग कोहली ने दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम कर लिया। विराट का बल्ला टी29 वर्ल्ड कप में जमकर गरज रहा है। पांच मैच में विराट ने तीन फिफ्टी ठोकते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की वीनिंग नॉक को वो अपनी टी20 में अब तक की सबसे बेहतरीन पारी मानते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs ENG: ‘ये तो बड़ी खुशखबरी है…’ सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का ये स्टार बैटर

 

---विज्ञापन---

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जुझ रहे विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से जबरदस्त वापसी की है और हाल के समय में हर एक मैच में रन बनाते नजर आ रहे हैं। अक्टूबर में कोहली ने 205 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए जिसके कारण ही आईसीसी ने उन्हें इस माह के लिए नॉमिनेट किया था

अभी पढ़ें IND vs ENG: ‘इंग्लैंड की टीम अच्छी है, लेकिन..’ सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा ने बताई भारतीय टीम की रणनीति

आईसीसी के कई अवॉर्ड जीत चुके हैं विराट

बता दें कि विराट कोहली इसके पहले आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें