---विज्ञापन---

IND vs ENG: ‘ये तो बड़ी खुशखबरी है…’ सेमीफाइनल से बाहर हो सकता है इंग्लैंड का ये स्टार बैटर

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड का नॉकआउट स्टेज शुरु होने वाला है। पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। इंग्लैंड के स्टार बैटर डेविड मलान चोट के चलते […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Nov 8, 2022 10:55
Share :

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड का नॉकआउट स्टेज शुरु होने वाला है। पहला सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी आ सकती है। इंग्लैंड के स्टार बैटर डेविड मलान चोट के चलते इस अहम मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। इसकी पुष्टि टीम के हरफनमौला मोइन अली ने सोमवार को की।

अभी पढ़ें ‘कोहली-रोहित जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन सूर्यकुमार अलग…’ वर्ल्ड कप विजेता प्लेयर ने सूर्या को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ घोषित किया

---विज्ञापन---

डेविड मलान इंग्लैंड के प्रमुख बैटर हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाजों में शुमार एकमात्र अंग्रेज बैटर हैं। ऐसे में टीम में उनका न होना भारत के लिए फायदा पहुंचाएगा। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग करते समय वो चोटिल हो गए। उनकी कमर में चोट लगी है, जिसके बाद भारत के खिलाफ उनके खेलने पर संशय है।

मोइन अली दिया बड़ा अपडेट

मोइन अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह कई वर्षों से हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक रहा है। मुझे नहीं पता, लेकिन सच कहूं तो वह ठीक नहीं दिख रहा। वह कल स्कैन के लिए गया था और जब वह आया, तो हम वास्तव में बहुत कुछ नहीं जानते लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। मलान वर्ल्ड कप में शानदार खेल रहे हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें नेट्स में नहीं करते प्रैक्टिस तो कैसे लाते हैं ‘शॉट्स की सुनामी’, सूर्यकुमार यादव ने खोला 360 डिग्री स्ट्रोकप्ले का राज

कमाल के खिलाड़ी है मलान

टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन जब भी मिला अपनी क्लास दिखाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ उनके बल्ले से महज 18 रन ही निकले थे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड के खिलाफ मलान 3 रन पर नाबाद रहे। हालांकि भारत के खिलाफ उनका बल्ला हमेश चला है। नॉटिंघम में मलान ने भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ 77 रन जड़े थे। अगल मलान सेमीफाइनल में नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए राहत की बात होगी।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 07, 2022 03:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें