नई दिल्ली: पाकिस्तान की पूर्व फुटबॉलर शुमैला सत्तार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह उन हजारों लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 9 मई को हुए जिन्ना हाउस हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड मांगे जाने के बाद फुटबॉलर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जियो-फेंसिंग के जरिए उनकी पहचान की गई। लाहौर में उनके घर पर पुलिस की छापेमारी के बाद हिरासत में ले लिया गया।
पांच जेआईटी का गठन
इससे पहले पंजाब गृह विभाग ने लाहौर में कॉर्प कमांडर हाउस (जिन्ना हाउस) पर हुए हमले की जांच करने के लिए पांच अलग-अलग संयुक्त जांच दल (जेआईटी) का गठन किया था। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पांच जेआईटी हाई सिक्योरिटी एरिया के अंदर तोड़फोड़ और आगजनी की जांच करेंगे।
ये भी पढ़ेंः BAN vs AFG: बांग्लादेश ने T-20 सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, दो धुरंधरों की वापसी
इमरान खान से भी पूछताछ
नौ मई को हुई आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि जेआईटी 9 मई की घटनाओं में इमरान खान की भूमिका की जांच कर रही है। पंजाब सरकार ने हिंसा की घटनाओं से संबंधित मामलों की जांच के लिए अलग-अलग जेआईटी का गठन किया है। हिंसक घटनाओं के संबंध में विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों में इमरान खान का भी नाम शामिल है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, इमरान खान को 9 मई को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान और पेशावर सहित देशभर के शहरों में हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान खान के समर्थकों ने सैन्य प्रतिष्ठानों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी। बाद में पाक सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By