नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में ईशान किशन के तबाही मचा दी। ईशान ने शानदार डबल सेंचुरी ठोक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 131 गेंदों में 24 चौके-10 छक्के ठोक 210 रन कूट डाले। हालांकि इतनी बेहतरीन पारी खेलने के बाद भी ईशान किशन खुश नहीं दिखे। किशन को मलाल है कि वो अगर कुछ देर और रुकते तो 300 रन बना सकते थे।
‘मैं 300 रन बना सकता था’
मैच के बाद वायरल हो रहे वीडियो में ईशान किशन ने कहा कि मैं 15 ओवर पहले आउट हो गया। कुछ देर और खेलता तो तीहरा शतक लगा सकता था। इंटरव्यू में एंकर के एक सवाल के जवाब में ईशान किशन ने कहा कि यह विकेट बैटिंग के लिए काफी शानदार था। मेरा पहले से इरादा था कि बॉल मेरे एरिया में आएगी तो मैं मारूंगा। बता दें कि ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय और कुल विश्व कप के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं।
"𝐅𝐞𝐞𝐥 𝐛𝐥𝐞𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐡𝐚𝐯𝐞 𝐦𝐲 𝐧𝐚𝐦𝐞 𝐜𝐚𝐥𝐥𝐞𝐝-𝐨𝐮𝐭 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐋𝐞𝐠𝐞𝐧𝐝𝐬" 😇
---विज्ञापन---Look what the New Record Holder had to say about his Special Double Hundred 🌟@ishankishan51#BANvIND #IshanKishan #SonySportsNetwork pic.twitter.com/cc5QEkTDO6
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 10, 2022
और पढ़िए – IND W vs AUS W: पंजे मोड़े- धूल हटाई, सुपर ओवर में रिचा घोष ने ठोक डाला करारा छक्का, देखें वीडियो
‘विराट भाई ने दिया साथ’
इंटरव्यू में एंकर ने कहा कि आपका नाम सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और रोहित शर्मा जैसे लीजेंड्स की लिस्ट में जुड़ गया है। इस बारे में ईशान ने कहा कि इन लीजेंड्स के साथ मेरा नाम सुनकर मैं खुद को काफी सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। लेकिन सच कहूं तो मुझे अब भी यही लगता है कि मैं 300 रन भी बना सकता था, क्योंकि जब मैं आउट हुआ तब 15 ओवर बाकी थे। किशन ने आगे कहा कि विराट भाई के साथ खेलने में काफी मजा आया। वो हमेशा मुझे मैच सिचुएशन के बारे में बता रहे थे।
ईशान किशन ने कहा कि मैं विराट भाई से कह रहा था कि जब मैं 200 के करीब आउं तो मुझे बता देना, नहीं तो मैं छक्के के लिए जाऊंगा। बता दें कि विराट कोहली ने भी इस मैच में अपने वनडे करियर को 44वां शतक जड़ा। कोहली ने 91 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By