IPL Auction 2023 Live: इंग्लैंड के तूफानी ऑलराउंडर पर मिनी ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई है। बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, ऑक्शन के दौरान स्टोक्स को खरीदने के लिए राजस्थान, आरसीबी, लखनऊ की टीम भी रेस में रहीं। लेकिन अंत में CSK ने बाजी मार ली।
हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल पर भी हुई पैसों की बारिश
- नीलामी के शुरुआती सेट में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा।
- इसके बाद मयंक अग्रवाल की भी लॉटरी लगी। उन्हें सनराइजर्स ने ही 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है।
- इसके बाद इंग्लैंड के ही सैम कुरेन ने इतिहास रच दिया है, उन्हें पर पंजाब किंग्स ने 18.50 रुपदे देकर आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई और अपने साथ जोड़ा।
Where there is @benstokes38 there is bound to be 🔥 action. 😍#CSK has snapped him up for 16.25 cr and made their intentions clear in the #TATAIPLAuction.#BenStokes #IPLAuction #AuctionStar pic.twitter.com/aQHK48tytc
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 23, 2022
---विज्ञापन---
कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लग रही
IPL Auction 2023 Live: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन के जरिए कुल 405 खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। नीलामी के दौरान 87 स्लॉट भरे जाएंगे।
और पढ़िए – IPL Auction 2023: Sam Curran ने तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड….IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी
आईपीएल 2023 में भाग लेने वाली दस टीमें
1- मुंबई इंडियंस
2- चेन्नई सुपर किंग्स
3- गुजरात टाइटंस
4- दिल्ली कैपिटल्स
5- लखनऊ सुपरजॉयंट्स
6- राजस्थान रॉयल्स
7- सनराइजर्स हैदराबाद
8- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
9- पंजाब किंग्स
10- कोलकाता नाइटराइडर्स
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें