---विज्ञापन---

IPL 2023: चहल का जलवा बरकरार, मलिंगा को पछाड़ बन गए दूसरे गेंदबाज, खतरे में आ गई इस गेंदबाज की कुर्सी

नई दिल्ली: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक के बाद एक कई कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चहल ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और महज एक विकेट चटकाकर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। चहल आईपीएल में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Apr 6, 2023 11:20
Share :
IPL 2023 Yuzvendra Chahal Dwayne Bravo

नई दिल्ली: स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल एक के बाद एक कई कीर्तिमान अपने नाम करते जा रहे हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज चहल ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और महज एक विकेट चटकाकर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।

13 विकेट लेते ही तोड़ देंगे ब्रावो का रिकॉर्ड

चहल के नाम अब 133 मैचों में 171 विकेट हो चुके हैं और वह लसिथ मलिंगा के 170 विकेटों से आगे निकल गए हैं। चहल से आगे अब सिर्फ ड्वेन ब्रावो हैं। जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट चटकाए हैं। चहल की फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वे इस आईपीएल में ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ डालेंगे। चहल ब्रावो की बराबरी से सिर्फ 12 विकेट पीछे हैं। जबकि 13वां विकेट लेते ही वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। तीन दिन पहले चहल टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट चटकाने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने हैं। इसके कुछ दिन बाद ही वह दूसरे ही मैच में मलिंगा को पछाड़ उनसे आगे निकल गए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘बाबर आजम से दो-तीन मीटिंग हुईं…’, टीम सलेक्शन के बाद पाकिस्तान के चीफ सलेक्टर ने दिया ये बयान

महंगे साबित हुए चहल

मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। चहल हालांकि थोड़े महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट निकाला। जेसन होल्डर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 और अश्विन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार पारी खेली और 56 गेंदों में नाबाद 86 रन ठोके। प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों में 60 रन जड़े।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 05, 2023 11:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें