IPL 2023: आईपीएल 2023 में सूर्या का बल्ला आग उगल रहा है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 66 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। इस पारी को देखकर मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने उनकी जमकर तारीफ की है। रैना ने ये तक कह दिया कि ‘सभी युवाओं को सूर्यकुमार यादव से सीखना चाहिए कि टी-20 फॉर्मेट में 200 रनों के स्कोर का पीछा करके मैच कैसे जीता जाता है।’
सुरेश रैना ने सूर्या की तारीफ में क्या कहा?
सुरेश रैना ने सूर्या को लेकर कहा कि ‘उन्हें पता था कि गेंदबाज किस जगह पर गेंदबाजी करने वाला है। जिस तरह से उन्होंने पंजाब से मैच छीना, वो दिखाता है कि उनमें कितना आत्मविश्वास है। वह 200 रनों के इंटेंट से बल्लेबाजी कर रहे थे और आपके दिमाग को इंटेंट से ज्यादा गेम अवेयरनेस पर फोकस करना चाहिए। वह फिल्ड के डाइमेंशन को काफी अच्छी तरीके से पढ़ते हैं।’
रैना ने सूर्या को बताया मध्यक्रम में दुनिया का सबसे अच्छा बल्लेबाज
सुरेश रैना ने सूर्या के कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से उन्होंने इस लक्ष्य का पीछा किया, मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। मिडिल ओवर्स में मुश्किल फेज आया था, लेकिन उनके चेहरे पर कोई परेशानी नहीं दिखी, क्योंकि वह काफी मेहनत कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम से सब ऐसा प्रदर्शन देखते हैं तो दूसरे खिलाड़ी भी मोटिवेट हो जाते हैं।’
सूर्या ने पलटा था मैच
मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में सूर्या का अहम योगदान था। पावर प्ले के अंदर 2 विकेट गिरने के बाद सूर्या मैदान पर आए थे। टीम मुश्किल वक्त में थी। ऐसे में सूर्या ने मोर्चा संभाला और सिर्फ 31 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की जबरदस्त पारी खेली। आखिर में जब मैच फिनिश करने की बारी आई तब वो आउट हो गए, लेकिन अंत में टिम डेविड और तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में मैच फिनिश किया।
मैच का पूरा हाल
आईपीएल 2023 के तहत मोहाली में खेले गए 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 215 रनों का टारगेट सेट किया था। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.5 ओवर में ही इस टार्गेट को आसानी से अपने नाम कर लिया।