IPL 2023: आईपीएल 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जाना है। यह बड़ा मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इसमें जो भी टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि जीतने वाली टीम दूसरे क्वॉलिफायर में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। इस मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर जियो सिनेमा को इंटरव्यू दिया।
और पढ़िए – IPL 2023: फाइनल से पहले दीपक चाहर ने अपनी फिटनेस को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- ‘सब बढ़िया है’
रोहित शर्मा ने तिलक और नेहाल की तारीफ की
रोहित शर्मा ने टीम के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘तिलक वर्मा और नेहल वढेरा की कहानी भी बुमराह, हार्दिक, क्रुणाल जैसी ही होगी। 2 साल बाद लोग कहेंगे कि ये सुपरस्टार टीम है। ये दो लोग भविष्य में मुंबई और भारत के लिए एक बड़ी भूमिका निभाते नजर आएंगे।’
Rohit said "The story of Bumrah, Hardik, Krunal will be similar to Tilak Varma & Nehal Wadhera – after 2 years, people will say this is a superstar team – these two guys are going to play a big role for Mumbai & India in future. [JioCinema] pic.twitter.com/1AoU5AItx0
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2023
तिलक और नेहाल का इस सीजन प्रदर्शन
तिलक वर्मा और नेहाल वढेरा ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। तिलक ने जहां 9 मैचों में 274 रन बनाए तो वहीं नेहाल को 10 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान 3 मैचों में बैटिंग नहीं आई। बाकी 7 पारियों में इस खिलाड़ी ने 193 रन बनाए हैं। जब मुंबई के शुरुआती विकेट गिरे, तब इन युवाओं ने जिम्मेदारी ली और रन बनाए हैं।
ट्रोलर्स पर रोहित ने दिया ये बयान
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के सवाल पर रोहित ने कहा कि ‘उनके लिए सिर्फ उनके परिवार, दोस्त और टीममेट के विचार मायने रखते हैं। मैं ये नहीं देखता कि दूसरे मेरे बारे में क्या बोल रहे हैं। वो ट्रोलर्स हैं जो कह सकते हैं कहेंगे। हमें उनपर सोच कर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। मैंने पिछले 15 सालों में सबकुछ देखा है।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By