---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IPL 2023: ऋषभ पंत के इंजीनियर पड़ोसी ने मचाई सनसनी, 24 साल तक खेली टेनिस बॉल क्रिकेट, रोमांचक है सफर

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने आईपीएल में सनसनी मचा दी। इस उभरते हुए तेज गेंदबाज ने एलिमिनेटर में लखनऊ की बैटिंग लाइनअप को तबाह कर दिया। आकाश ने साढ़े तीन ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। ये आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में एक रिकॉर्ड है। आपको ये जानकर हैरानी होगी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 24, 2024 17:04
Akash Madhwal

IPL 2023: मुंबई इंडियंस के आकाश मधवाल ने आईपीएल में सनसनी मचा दी। इस उभरते हुए तेज गेंदबाज ने एलिमिनेटर में लखनऊ की बैटिंग लाइनअप को तबाह कर दिया। आकाश ने साढ़े तीन ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। ये आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में एक रिकॉर्ड है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि आखाश मधवाल ऋषभ पंत के पड़ोसी है। 29 साल के आकाश मधवाल उत्तराखंड के रूड़की में मौजूद ढंडेरा से ताल्लुक रखते हैं। पंत का घर भी यही है।

24 साल तक टेनिस बॉल से खेलते थे

आाकाश टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलते थे। 24 साल तक सिर्फ टेनिस बॉल क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट बॉल (लेदर बॉल) पकड़ी थी। आकाश पर उत्तराखंड के कोच वसीम ज़ाफर की पहली नज़र पड़ी थी। 2019 में मधवाल का ट्रायल हुआ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। उत्तराखंड टीम में सलेक्शन के बाद वो बड़े मंच की तलाश में थे। मौका उन्हें मुंबई इंडियंस ने दी। आकाश को मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न के लिए हुए मिनी ऑक्शन के लिए 20 लाख रुपये की कीमत में खरीदा था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – IPL 2023: जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए आकाश मधवाल ने कर दिखाया, तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस ने पहचानी हुनर

आकाश मधवाल ने पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान से अपनी कहानी बताते हुए कहा था कि मैं तीन सालों से इंतज़ार कर रहा था। पहले आरसीबी में नेट बॉलर था और फिर मुंबई इंडियंस में सपोर्ट बॉलर बना था। मुंबई में मौका मिला तो मेरा दिल कहे रहा था कि मुझे आईपीएल खेलना है। इस साल भी शुरुआत में उन्हें इंतजार करना पड़ा। आकाश का आईपीएल में डेब्यू सीजन है। 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ पहला आईपीएल मैच खेला था। आकाश अब तक 7 IPL मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं।

---विज्ञापन---

पंत के पड़ोसी हैं आकाश

आकाश मधवाला पंत के पड़ोसी हैं। दोनों का ताल्लुक उत्तराखंड से है। आकाश कोच अवतार सिंह से कोचिंग ले चुके हैं। हालांकि पंत कम उम्र में ही रुड़की से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। आकाश मधवाला उत्तराखंड के रूड़की में मौजूद ढंडेरा से हैं।

बता दें कि आकाश मधवाल ने अपने करियर में 10 फर्स्ट क्लास, 17 लिस्ट-ए और कुल 29 टी20 मैच खेल हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में आकाश ने 12, लिस्ट-ए में 18 और टी20 में 37 विकेट लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(newenglandtours)

First published on: May 25, 2023 11:06 AM

संबंधित खबरें