IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन से पहले रास्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में बड़ा झटका लगा चुका है। वह इस सीजन में चोट के चलते खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि इस फ्रेंचाइजी के साथ एक स्विंग गेंदबाज जुड़ गया है। इस खिलाड़ी का नाम संदीप शर्मा है। संदीप शर्मा को ही प्रसिद्ध का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
31 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) की शुरुआत होगी। इस लीग के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने जिन संदीप शर्मा को अपनी टीम के साथ जोड़ा है वह एक शानदार बॉलर हैं। उनके आने के बाद राजस्थान रॉयल्स की बॉलिंग यूनिट मजबूत होगी और कृष्णा की कमी भी महसूस नहीं होंगी।
राजस्थान रॉयल्स के कैंप में दिखे संदीप शर्मा
संदीप शर्मा को हाल में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कैंप में देखा गया था। उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई हैं। संदीप ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था। इसके बाद 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप को राजस्थान ने साइन कर लिया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
Sandeep Sharma is with RR squad as replacement of Prasiddh krishna 🤩#Hallbol pic.twitter.com/2lsG3ptZCQ
— SAMSONITE💭 (@thesuperroyal) March 22, 2023
संदीप शर्मा का आईपीएल करियर
संदीप शर्मा को आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव है। वह पिछले कई सालों में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 104 आईपीएल मैचों में 114 विकेट लिए हैं। संदीप ने साल 2017 में दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट निकाले थे। ये उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा था। आपको बता दें कि राजस्थान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में करेगी।
Sandeep Sharma with Rajasthan Royals in Jaipur. pic.twitter.com/NtIsvbm5uM
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2023
और पढ़िए – IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स खेल सकते हैं IPL के सभी मैच
संदीप के आने से मजबूत होगी राजस्थान की बॉलिंग यूनिट
संदीप शर्मा के आने के बाद राजस्थान की बॉलिंग यूनिट और भी मजबूत हो सकती है। क्योंकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली इस फ्रेंचाइजी में एक से बढ़कर एक बॉलर मौजद हैं। कुलदीप सेन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं। यह सभी बॉलर अगर फॉर्म में रहे तो किसी भी टीम की बैटिंग यूनिट का खेल कर सकते हैं।
आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम
संजू सैमसन (c & wk), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (wk), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By