---विज्ञापन---

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खुशखबरी, बेन स्टोक्स खेल सकते हैं IPL के सभी मैच

IPL 2023: 31 मार्च शुरू होने जा रहे आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन लीग की शुरुआत से पहले चेन्नई के लिए अच्छी खबर हैं। बताया जा रहा है कि इस साल टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स पूरे […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 24, 2023 12:44
Share :
Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

IPL 2023: 31 मार्च शुरू होने जा रहे आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। लेकिन लीग की शुरुआत से पहले चेन्नई के लिए अच्छी खबर हैं। बताया जा रहा है कि इस साल टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स पूरे सीजन के लिए मौजूद रहेंगे। पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि वह कुछ मैच मिस कर सकते हैं।

इस वजह से लग रहे कयास

दरअसल, बेन स्टोक्स ने जुलाई 2022 में वनडे फॉर्मेट को छोड़ दिया था। स्टोक्स ने संन्यास लेने के पीछे ज्यादा वर्कलोड होने की बात कही थी। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें यह फैसला वापस लेने से मानने की पूरी कोशिश की थी। लेकिन स्टोक्स ने फैसला नहीं बदला। जिससे अब स्टोक्स के इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल होने के ज्यादा चांस नहीं है। ऐसे में वह पूरे वक्त आईपीएल के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।

और पढ़िए – ‘मैं बहुत खुश और रिलेक्स था…’, विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को सुनाया दुखड़ा

CSK ने 16.25 करोड़ में खरीदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल के आईपीएल के लिए हुए मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ में खरीदा था। खास बात यह है कि स्टोक्स आईपीएल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। स्टोक्स इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

इंग्लैंड को जिताए दो खिताब

इंग्लैंड को वनडे विश्वकप और टी-20 विश्वकप जिताने में बेन स्टोक्स की सबसे ज्यादा अहम भूमिका रही है। उन्होंने 2019 के वनडे विश्वकप और 2022 के टी-20 विश्वकप में इंग्लैंड को खिताब तक पहुंचाने में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब उनसे आईपीएल में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

और पढ़िए – ‘मुझे जहर दिया गया, शाहिद अफरीदी ने दिए 40-50 लाख…’, पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा

इस वजह से लिया वनडे से संन्यास

बताया जा रहा है कि बेन स्टोक्स घुटने की चोट की वजह से लगातार परेशान था। ऐसे में उन्होंने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था। हालांकि स्टोक्स टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनकी नजरें एशेज सीरीज पर भी हैं। इस बीच स्टोक्स ने ऐशज को लेकर साफ कर दिया कि आईपीएल खेलने से उनकी ऐशज खेलने की संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानि स्टोक्स आईपीएल में चेन्नई के लिए पूरा सीजन खेल सकते हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 23, 2023 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें