IPL 2023 Orange cap: आईपीएल 2023 में के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंलगोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए मैच विनिग पारी खेलते हुए शतक लगाया। उन्होंने 63 गेंद पर 100 रन बनाए। इस मुकाबले का असर ऑरेंज कैप की रेस पर भी पड़ा है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस टॉप पर हैं। उन्होंने 13 मैचों में 702 रन बनाए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 571 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल तीसरे नंबर पर काबिज हैं। अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर विराट आ गए हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 44.83 की औसतर से कुल 538 रन बना लिए हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हैं टॉप 5 बल्लेबाज
- 631-रन, फॉफ डुप्लेसिस (RCB), मैच 12
- 576- रन, शुभमन गिल (GT) मैच 13
- 575- रन, यशस्वी जायसवाल (RR)
- 498- रन, विराट कोहली (RCB)
- 498- रन, डेवॉन कॉन्वे (CSK)
- 486- रन, सूर्यकुमार यादव (MI)
क्या है ऑरेंज कैप और किसे दिया जाता है?
ऑरेंज कैप आईपीएल में दिया जाने वाले एक अवार्ड है। यह उस खिलाड़ी को दिया जाता है तो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है। सबसे पहले ये पुरस्कार Shaun Marsh ने जीता था, जो साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेले थे।
पिछले सीजन किसे मिला था ऑरेंज कैप
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस बार भी अगर बटलर अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है।