IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने भारत को एक नया स्टार दिया है। एलिमिनेटर में मुंबई के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने कमाल की गेंदबाजी की। 5 विकेट लेकर सुर्खियों में हैं। अब क्वालिफायर -2 में मुंबई का मुकाबला गुजरात से होगा। 29 साल के आकाश मधवाल लखनऊ के खिलाफ मैच में साढ़े तीन ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। मैच के बाद आकाश ने कहा कि मैं आगे भी बेहतर करने की कोशिश करता रहुंगा।
जब धोनी भाई को गेंद डाली
आकाश मधवाल ने जिओ सिनेमा पर सुरेश रैना और आरपी सिंह से बात की। मधवाल ने बातचीत में बताया कि चेपॉक में धोनी को गेंदबाजी करने का अनुभव कैसा था। आकाश ने रैना से कहा कि धोनी भाई को गेंदबाजी करते समय कुछ अलग अनुभव हो रहा था। मैंने उन्हें दो गेंद डाली थी। जब कॉनवे का आउट किया तो धोनी भाई मैदान में आए। स्टेडियम में इतना शोर हो रहा था कि कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था।
और पढ़िए – IPL 2023: नवीन उल हक को MI प्लेयर्स ने बुरी तरह किया ट्रोल, टेबल पर आम रख दिए मजेदार पोज
आकाश ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रोहित भईया ने मुझे काफी मौका दिया। उन्होंने ने मुझे हर मैच से पहले कॉन्फिडेंस दिया।
तोड़ डाला 13 साल पुराना रिकॉर्ड
आकाश ने अपने प्रदर्शन ने सिर्फ एमआई को क्वालिफायर-2 में पहुंचाया वहीं आकाश का नाम आईपीएल के खास रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया। आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ में अभी तक कोई भी गेंदबाज पांच विकेट नहीं ले पाया था। आकाश ने ये कारनामा कर के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है। आकाश से पहले प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे अच्छी गेंदबाजी का रिकॉर्ड 13 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर डग बॉलिंजर ने बनाया था। उन्होंने 13 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By