---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘वे अपने बल्लेबाजों पर प्रेशर बढ़ा रहे हैं’ सनराइजर्स हैदराबाद के बैटिंग ऑर्डर पर पूर्व क्रिकेटर ने जताई नाराजगी

IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जीत दर्ज की। मैच में हैदराबाद की टीम एक समय जीत के बेहद करीब थी लेकिन खराब बैटिंग ऑर्डर के चलते टीम को हार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Apr 19, 2023 15:46
Share :
IPL 2023 Sunrisers Hyderabad batting order

IPL 2023, MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 14 रनों से जीत दर्ज की। मैच में हैदराबाद की टीम एक समय जीत के बेहद करीब थी लेकिन खराब बैटिंग ऑर्डर के चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा।

ये सनराइजर्स हैदराबाद की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है। मैच में 192 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार फॉर्म में चल रहे हैनरी क्लासेन और वाशिंगटन सुंदर को काफी नीचे उतारा। जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक ने नाराजगी जताई है। कार्तिक के मुताबिक इससे टीम के खिलाड़ियों पर प्रेशर और बढ़ेगा। उन्होंने इसमें बदलाव की भी मांग की है।

---विज्ञापन---

वाशिंगटन सुंदर के क्रम में होना चाहिए बदलाव- कार्तिक

पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने मैच के बाद क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि “अगर आप हैदराबाद के बल्लेबाजी क्रम को देखते हैं, तो ऐसा लगता है जैसे वे अपने ही खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ा रहे हैं। हेनरिक क्लासेन और वाशिंगटन सुंदर को रोककर वे क्या हासिल करने जा रहे हैं। मैं चीजों को और अधिक कठिन बनाने की इस धारणा को नहीं समझता। वे जो करने की कोशिश कर रहे थे, उसमें मुझे कोई क्रिकेट की समझ नहीं दिख रही है।”

हेनरी क्लासेन नहीं जीता पाए मैच

राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 41 के स्कोर पर रोहित शर्मा (28) का विकेट खो दिया। इसके बाद कैमरून (64), तिलक (37) और ईशान (38) ने अच्छी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

---विज्ञापन---

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट खोकर 42 रन बना लिए थे।इसके बाद मयंक अग्रवाल (48) और हेनरिक क्लासेन (36) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। क्लासेन जब तक खेल रहे थे तब लग रहा था कि मैच हैदराबाद के हाथों में हैं।

 

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Apr 19, 2023 03:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें