---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2023: ‘वेंकटेश के लिए बुरा लग रहा है’ हार के बाद कप्तान नितीश राणा ने क्यों कही ये बात?

IPL 2023: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार 2 हार के बाद लगातार दूसरी जीत रही। मुंबई ने 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच के बाद केकेआर के कप्तान […]

Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Apr 17, 2023 11:10
Nitish Rana on defeat against Mumbai Indians
Nitish Rana on defeat against Mumbai Indians

IPL 2023: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने केकेआर को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुंबई इंडियंस की सीजन में लगातार 2 हार के बाद लगातार दूसरी जीत रही। मुंबई ने 186 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 17.4 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने हार की वजह बताई है। जानिए उन्होंने क्या कहा…

हार के बाद क्या बोले नितीश राणा?

नितीश राणा ने हार के बाद कहा कि ‘मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय पीसी भाई (पीयूष चावला) को जाता है। वेंकी के लिए बुरा लग रहा है, उसने शतक बनाया, इतना अच्छा खेला लेकिन हार के साथ समाप्त हुआ। पूरी टीम जानती है कि केकेआर के एक खिलाड़ी का यह दूसरा शतक था। हमारी तरफ से अन्य खिलाड़ी भी आगे जाकर शतक बनाएंगे।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – IPL 2023: ‘मैं ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता…’, रिंकू सिंह के कमाल पर विराट कोहली का बड़ा बयान

केकेआर से कहां हुई चूक?

नितीश राणा ने मैच में हुई चूक के बारे में बातते हुए कहा कि ‘उन्होंने हमारे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को निशाना बनाया और इसका उन्हें फायदा मिला। हम पावरप्ले में और बेहतर कर सकते थे। मैं चाहता हूं कि मेरी गेंदबाजी इकाई और अधिक प्रदर्शन करे। किसी का भी एक या दो खराब खेल हो सकता है, लेकिन यह हमारे साथ लगातार हो रहा है। हम ड्रेसिंग रूम में वापस जाएंगे और इसके बारे में बात करेंगे।’

मैच का पूरा हाल

मुंबई इंडियंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की थी। केकेआर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे। केकेआर के लिए इस मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने 49 गेंद में शतक बनाया। अंत में आंद्रे रसेल ने 11 बॉल में 21 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम को 185 रनों तक पहुंचाया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – LSG Vs PBKS: गब्बर के साथ क्या हुआ, मैच से पहले टीम से क्यों हुए बाहर?

किशन-सूर्या ने खेली शानदार पारियां

186 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 25 गेंद पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली। फिर सूर्यकुमार यादव कप्तानी पारी खेलते हुए 25 गेंद पर 43 रन बनाए। आखिरी में टिम डेविड ने 13 गेंद पर 24 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Apr 16, 2023 07:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.