IPL 2023, MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम एक नए रंग रुप में नजर आएगी। जिसके पीछे की वजह जान आप भी खुश हो जाएंगे।
दरअसल वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपनी जर्सी पहनने के बजाय मुंबई इंडियंयस के महिला टीम की जर्सी पहनेंगे। इसके अलावा स्टेडियम में 19 हजार से ज्यादा बच्चियां टीम को चीयर करने के लिए मौजूद होंगी। महिला टीम की खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद रहेंगी। इन सभी बच्चों को खाना और टी शर्ट भी दिए जाएंगे।
और पढ़िए – MI vs KKR: मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ऐसा रहा हेड टु हेड रिकॉर्ड, जानिए कौन किस पर भारी
An occasion special to #OneFamily is 🔙 💙
Celebrate this powerful cause with us today as we celebrate the #ESADay 👧#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @ril_foundation pic.twitter.com/YiCw5bPKYC
---विज्ञापन---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
इस वजह से मुंबई इंडियंस की टीम पहनेगी नई जर्सी
दरअसल मुंबई इंडियंस की टीम ‘ESA Day” को सेलिब्रेट करेगी जिसका मतलब है सबके लिए एजुकेशन और स्पोर्ट्स। ये रिलायंस फाउंडेशन के अंतर्गत आता है। ईएसए 2010 में एक विनम्र विचार के रूप में शुरू हुई थी और अंबानी के मार्गदर्शन में इसने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। विभिन्न शिक्षा और खेल पहलों पर पूरे वर्ष गैर-सरकारी संगठनों का समर्थन करके यह कार्यक्रम अपनी स्थापना के बाद से 21.5 मिलियन से अधिक बच्चों तक पहुंच गया है।
Special Jersey for #ESADay 👕, training ahead of #MIvKKR clash & much more ➡️ https://t.co/NMZtJt8A73
Download the MI app to watch today's #MIDaily!#OneFamily #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #TATAIPL #IPL2023 pic.twitter.com/nBxxEGYjgr
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 16, 2023
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतिश राणा के हाथों में है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
और पढ़िए – IPL 2023, GT vs RR: अहमदाबाद में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
कोलकाता के खिलाफ मैच के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहनडोर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरून ग्रीन, ईशान किशन (विकेटकीपर), डुआन यानसेन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, राइली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुल तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By