KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मैच में आखिरी ओवर करने आए वरुण चक्रवर्ती ने सिर्फ 3 रन दिए और अपनी गेंदबाजी से सभी को मुरीद बना लिया।
वरुण चक्रवर्ती ने ऐसे बचाए 9 रन
इस मैच में आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए मात्र 9 रन चाहिए थे और सभी को लग रहा था कि ये गेम केकेआर के हाथों से निकल गया है। ऐसे में कप्तान नीतिश राणा ने वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमाई। उन्होंने पहली गेंद पर समद को शॉट मारने नहीं दिया और सिर्फ एक रन गया। जिसके बाद दूसरी गेंद पर सिंगल के साथ स्ट्राइक फिर समद के पास आ गई। तीसरी गेंद पर समद शॉट मारने गए लेकिन वरुण ने चालाकी से धीमी गेंद फेंकी जिसके चलते बल्लेबाज कैच आउट हो गया।
चौथी गेंद पर मयंक मारकंडे रन नहीं ले सके। अब हैदराबाद को 2 गेंद पर 7 रन की दरकार थी। पांचवीं गेंद पर मारकंडे ने एक रन लेकर स्ट्राइक भुवनेश्वर कुमार को दी। वरुण ने आखिरी गेंद तेजी से फेंकी जिसपर भुवी कोई रन नहीं दौड़ सके। ऐसे में एसआरएच 5 रनों से मैच हार गई।
वरुण चक्रवर्ती ने बताया आखिरी ओवर का किस्सा
मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि – आखिरी ओवर में मेरे दिल की धड़कन 200 को छू रही थी। मैं चाहता था कि बैटर मैदान के लंबे हिस्से में हिट करें। गेंद काफी स्लिप कर रही थी। मेरा सबसे अच्छा दांव लॉन्ग साइड था और यही मेरी एकमात्र उम्मीद थी। मैंने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए थे। मार्करम ने मेरे उस ओवर में 2 चौके जड़े थे। पिछले साल मैं 85 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था। मैंने कई चीजें करने की कोशिश की। फिर लगा कि मुझे अपने रेवोल्यूशन पर काम करने की जरूरत है और मैंने उसपर काम किया।
मैच का लेखा- जोखा
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा 31 गेंदों पर 42, रिंकू सिंह 35 गेंदों पर 46; की मदद से 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से मार्को जानसन और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने एडेन मार्करम 40 गेंदों पर 41, हेनरिक क्लासेन 36 के चलते महज महज 166 रन ही बना सकी। कोलकाता की ओर से शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें