IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में जसप्रीत बुमराह भाग नहीं ले पा रहे हैं। बुमराह लंबे समय से चोटिल हैं और वे सर्जरी के चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं। बुमराह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं और उन्हें चोट से बचाने के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज इयान बिशप ने एक उपाय बताया है।
बुमराह की हाल ही में हुई सर्जरी
मुंबई इंडियंस (एमआई) के इस तेज गेंदबाज की हाल ही में न्यूजीलैंड में पीठ की सर्जरी हुई थी। कैश-रिच लीग के 2013 संस्करण में अपनी ब्लॉकबस्टर शुरुआत के बाद बुमराह पहली बार पूरे आईपीएल सीजन से चूक गए हैं। मेन इन ब्लू के प्रमुख तेज गेंदबाज ने पिछले साल सितंबर से किसी भी प्रतिस्पर्धी मैच में भाग नहीं लिया है। बुमराह पीठ की चोट के कारण 2022 में एशिया कप और टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे।
और पढ़िए – IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ धमाल मचाएगा ये विस्फोटक खिलाड़ी, Lockie Ferguson ने किया दावा
इयान बिशप ने दिया ये उपाय
वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज इयान बिशप के मुताबिक जसप्रीत बुमराह जैसा शानदार गेंदबाज सालभर हर मैच नहीं खेल सकता। बिशप के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अब अपने एक्शन में बदलाव नहीं कर सकते और उन्हें चोटों से बचने के लिए चुनिंदा टूर्नामेंट में ही खेलना चाहिए।
और पढ़िए – PAK vs NZ: टी20 सीरीज में कौन करेगा ओपनिंग? बाबर आजम ने अपने प्लान का किया खुलासा
बिशप ने कही ये बात
पीटीआई से बातचीत करते हुए इयान बिशप ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि तेज गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन का कोई नुस्खा है क्योंकि हम इन बेहतरीन खिलाड़ियों के दिमाग और शरीर को लेकर फैसला नहीं कर सकते। इस पर फैसला स्वयं खिलाड़ी और उसके करीबी प्रशासकों को करना है लेकिन मैं संचालन संस्थाओं को एक सलाह दे सकता हूं कि आप इन खिलाड़ियों (जैसे बुमराह) को प्रत्येक टूर्नामेंट में नहीं खिला सकते हो।’
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें