IPL 2023: आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से आने इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। रिंकू ने इस सीजन 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछले मैच में भी रिंकू ने 33 गेंद पर 67 रनों की शानदार पारी खेली, जिसे देख टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह गदगद हैं।
रिंकू सिंह के प्रदर्शन से हरभजन सिंह बहुत ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने रिंकू सिंह की बल्लेबाजी से प्रभावित होते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एक ही तो दिल है कितनी बार जितोगे रिंकू सिंह । तैयार है यह जनाब भारत की टीम के लिये । कोई शक ? क्या बोलती पब्लिक।’ फैंस ने भी हरभजन सिंह की इस बात पर सहमती जताई। हरभजन सिंह के इस ट्वीट के जवाब में फैंस ने बीसीसीआई से अपील की कि रिंकू सिंह को जल्द से जल्द टीम इंडिया में जगह दी जाए।
और पढ़िए – ODI World Cup 2023: पाकिस्तान जीत सकता है वनडे वर्ल्ड कप, मिस्बाह उल हक ने बताई वजह
एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे @rinkusingh235 । तैयार है यह जनाब भारत 🇮🇳 की टीम के लिये । कोई शक ? क्या बोलती पब्लिक @IPL @KKRiders 💜 pic.twitter.com/lTZDabNTs6
---विज्ञापन---— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 20, 2023
जल्द ही रिंकू को मिलेगी इंडिया की कैप
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान भी कहा था कि केकेआर के लिए अब आंद्रे रसेल नहीं रिंकू सिंह एक्स फैक्टर हैं। रसेल युग चला गया। अभी रिंकू का समय है। अगर उन्हें बैटिंग में ऊपर भेजा जाता है तो वह अपने रोल के साथ न्याय कर सकते हैं। वह अलग क्षमता के प्लेयर हैं और हम जल्द ही उनके सिर पर इंडिया कैप देखेंगे।’
और पढ़िए – MI vs SRH: मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में जाने की जगी उम्मीद, कैमरन ग्रीन ने शतक ठोक दिलाई बड़ी जीत
Always a pleasure to see a new shining star in the sky.
Hopefully #RinkuSingh will soon be a part of the India XI for T20 cricket. @IPL@BCCI pic.twitter.com/ufVSDW3Yi4— Kishore Vaid 🇮🇳 (@KishoreVaid) May 21, 2023
रिंकू सिंह का इस सीजन प्रदर्शन
रिंकू सिंह इस सीजन केकेआर के लिए बड़े फिनिशर बनकर उभरे हैं। जब भी केकेआर ने कम रनों पर विकेट गंवा दिए तो उन्होंने क्रीज पर आकर टीम को संभाला और कई मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं। रिंकू सिंह ने इस सीजन बढ़िया स्ट्राइक रेट के साथ 510 रन बनाए हैं। वह 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By