IPL 2023: आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने हैं। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने गुजरात टीम के स्टार युवा ओपनर शुभमन गिल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की जमकर तारीफ की है।
हरभजन ने की गिल की तारीफ
हरभजन सिंह ने शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि अगले कुछ सालों तक सभी की नजरें शुभमन गिल पर होंगी। वह क्रिकेट की गेंद के एक परफेक्ट टाइमर लगते हैं। वह बड़ी पारियां खेलेंगे और कई प्रारूपों में भारत के लिए खेलेंगे। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए प्रदर्शन ने उन्हें बहुत आत्मविश्वास दिया होगा।
स्पिन के मास्टर हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल की क्वालिटी के बारे में बता करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि ‘वह स्पिनरों के खिलाफ काफी सहज हैं। वह इस कला के मास्टर हैं। अगर स्पिनर गिल को आगे आकर खेलने के लिए मजबूर करता है तो वह विचलित नहीं होते हैं और समय लेकर अपने ही अंदाज में खेलते हैं।’
आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं गिल
गिल इस सीजन गुजरात के लिए कमाल कर रहे हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं। इस ओपनर ने अब तक खेले आठ मुकाबलों में 41.62 की औसत और 142.30 की स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाये हैं। खास बात ये है कि गिल ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 162 रन जड़े हैं। इससे पता चलता है कि वह स्पिन को कितना बढ़िया खेल रहे हैं।