IPL 2023 Final, GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को रिजर्व डे पर फाइनल मैच खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले से पहले ही इसके विजेता को लेकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उनके मुताबिक मैच में सीएसके के जीतने के ज्यादा चांस हैं।
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों का बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में दोनों के बीच किसी एक को चुनना काफी मुश्किल है। हालांकि पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को मात दी थी। वहीं दोनों के बीच टूर्नामेंट के पहले ही मैच में गुजरात ने चेन्नई को इसी मैदान पर हराया था।
वसीम जाफर ने की ये भविष्यवाणी
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक गुजरात टाइटंस मजबूत टीम है लेकिन वह सिर्फ शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या पर ही निर्भर है। ऐसे में 10वीं बार फाइनल खेल रही सीएसके के पास जीतने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा है कि इस बात के चांस 60 फीसदी हैं कि चेन्नई खिताब जीतेगी, जबकि गुजरात के जीतने के चांस 40 पर्सेंट हैं।
स्पोर्ट्सकीड़ा पर बातचीत के दौरान जाफर ने कहा कि -“मैं उम्मीद कर रहा था कि चेन्नई और गुजरात शीर्ष 4 में समाप्त करेंगी। गुजरात शुभमन गिल और उनके कप्तान हार्दिक पांड्या पर निर्भर है। सीएसके ने 10 बार फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वे जल्दी विकेट गंवाने पर भी वापसी करना जानते हैं। वे शांत रहना जानते हैं। दूसरों की अपनी राय होगी, लेकिन मेरे लिए सीएसके के चांस 60 फीसदी हैं और गुजरात के चांस 40 फीसदी हैं।”
मोहम्मद कैफ ने गुजरात का थामा हाथ
आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ से इतर राय रखी है। कैफ के मुताबिक देश भर में इमोशन धोनी के साथ है लेकिन जीत गुजरात को ही मिलेगी। कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा पर कहा कि “इमोशंस एमएस धोनी के साथ है, लेकिन गुजरात टाइटन्स जीत जाएगा। पूरे भारत, पूरी दुनिया की भावना धोनी के साथ है, लेकिन मुझे लगता है कि जीटी जीत जाएगा।”
CSK vs GT Head to Head: कौन किसपर भारी?
हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें तीन बार गुजरात को और एक बार चेन्नई को जीत मिली है।