IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अपने तीसरे ही मैच में बुरी तरह चोटिल हुए दीपक चाहर ने शानदार वापसी की है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए और सीएसके को रिकॉर्ड दसवें रिकॉर्ड फाइनल में प्रवेश करने में मदद की। चाहर ने जीटी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा का विकेट लिया।
शमी का कैच पकड़ने के बाद दर्द में दिखे चाहर
मैच में दीपक चाहर ने गेंदबाजी को शानदार की ही साथ ही फील्डिंग में भी दमखम दिखाया। चाहर ने गुजरात टाइटंस के आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद शमी का कैच पकड़ने के लिए मिड-ऑन से लंबा रास्ता तय किया। कैच पूरा करने के बाद चाहर थोड़ी परेशानी में नजर आ रहे थे क्योंकि ऐसा लग रहा था कि उन्होंने मांसपेशियों को खींच लिया है। हालांकि मैच के बाद अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए चाहर ने कहा कि सब कुछ ठीक है।
दीपक चाहर ने दिया फिटनेस अपडेट
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए दीपक चाहर ने कहा कि ‘सबकुछ ठीक है, एक गेम और बचा है। हमनें मैच में गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों को लेंथ को परखा और फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने का निर्णय किया। 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल था लेकिन हमनें इसे हासिल किया। हमने ऐसा कई बार किया है (फाइनल में पहुंचने पर), बड़े मुकाबलों में सीनियर्स के होने का फायदा बहुत मायने रखता है, हम पहले भी वहां रहे हैं और यह मदद करता है। ”
दीपक चाहर की शानदार वापसी
मुंबई के खिलाफ खेल में चोटिल होने के बाद, चाहर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके के दसवें मुकाबले में वापसी की और अगले पांच मैचों में 12 विकेट लिए। टूर्नामेंट में अब तक खेले गए नौ मैचों में चाहर ने 21.58 की औसत और 8.63 की इकोनॉमी से 12 विकेट लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By