GT vs MI: आईपीएल 2023 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के अभिनव मनोहर ने 42 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बल्ले से तबाही मचाते हुए 3 चौके और 3 छक्के कूट डाले। मनोहर ने उस वक्त टीम की रन गति बढ़ाई जब गुजरात के लगातार 2 विकेट गिरे थे। अपनी इस विस्फोटक पारी के पीछे का राज मनोहर ने खोल दिया है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
विस्फोटक पारी पर क्या बोले अभिनव मनोहर
अभिनव मनोहर ने विस्फोटक पारी के बाद कहा कि ‘जब कुछ विकेट गिरे तो मैं अंदर गया, हमारे पास टाइमआउट था। आशु पा (आशीष नेहरा) अंदर आए और मुझसे कहा कि खेल को तीन ओवर तक जारी रखो, अगर यह आपके क्षेत्र में है तो इसे मारो, अगर इसे एकल के लिए नहीं खटखटाया, तो हम अंत में रन बना सकते हैं, क्योंकि हमारे पास ऐसा करने की मारक क्षमता है। मैंने और मिलर ने इसी बारे में बात की और इसका फायदा मिला। बीच के ओवरों में वास्तव में अधिक रन बनाने का प्रयास था।’
और पढ़िए – MI vs GT, Match Review: अभिनव मनोहर ने लूटी महफिल, अर्जुन तेंदुलकर की शानदार वापसी, जानें मैच का टर्निंग प्वाइंट
22 runs off the 18th over !!!!
Monstrous batting by Gujrat Titans !!
---विज्ञापन---Abhinav Manohar, Miller & Tewatia ~ beast mode on 🔥🔥#GujaratTitans #GTvMI #MumbaiIndianspic.twitter.com/6EDEPayz09
— 𝑵𝒂𝒊𝒏𝒂 (@Lilith_blair31) April 25, 2023
मनोहर ने किया रणनीति का खुलासा
अभिनव मनोहर के रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि बैठके के दौरान हार्दिक ने यह स्पष्ट कर दिया कि यदि हम उनके मुख्य गेंदबाजों, जो कि पीयूष चावला थे, के पीछे जाते हैं, तो हम बोर्ड पर अधिक रन बना सकते हैं और फिर बाकी गेंदबाज दबाव में आ जाएंगे। हमने यही करने की कोशिश की और यह काम कर गया।
Innings Break!
It was raining sixes in the first innings courtesy of some hard hitting from @gujarat_titans batters 🔥🔥@mipaltan chase coming 🆙 shortly 👊🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/PXDi4zeBoD#TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/yOgliD75Zd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 25, 2023
आज रात हमारे हिसाब से चलेगी
अभिनव मनोहर ने मैच को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि आज रात हमारे हिसाब से चलेगी, उम्मीद है कि हमारे गेंदबाज अपना काम करेंगे। पहले छह ओवर काफी अहम होते हैं, क्योंकि नई गेंद कुछ करने वाली होती है। मुझे यकीन है कि हमारे गेंदबाज ऐसा करेंगे।’
और पढ़िए – MI vs GT: ‘हमारा दिमाग बराबर चलता है’ मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कोच आशीष नेहरा को लेकर कही बड़ी बात
मैच का हाल
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं। गुजरात के लिए 4 बल्लेबाजों ने कमाल किया। पहले गिल ने शानदार शुरुआत दिलाते हुए 34 बॉल पर 56 रन बनाए, फिर डेविड मिलर ने 22 बॉल पर 46 और अभिनव मनोहर ने 21 गेंद पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद राहुल तेवतिया ने आते ही छक्कों की बारिश की और 5 गेंद पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली। अब मुंबई को मैच जीतने के लिए 208 रन बनाने हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By