---विज्ञापन---

India vs Zimbabwe oid series: सीरीज से ठीक पहले धवन से छिनी कप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा कमान

Ind Vs Zim: 18 अगस्त से शुरू होने वाली इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 12, 2022 14:51
Share :
India vs Zimbabwe oid series
India vs Zimbabwe oid series

Ind Vs Zim: 18 अगस्त से शुरू होने वाली इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल पूरी तरह फिट हो गए हैं। उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही इस दौरे पर अब शिखर धवन की जगह केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया है। धवन अब उपकप्तान की भूमिका में होंगे।

और पढ़िएचैस ओलंपियाड 2022: कांस्य जीतने वाली भारतीय टीमों को 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नवाजा

---विज्ञापन---

 

बीसीसीआई की वेबसाइट पर जारी अपडेट में बताया गया है कि मेडिकल टीम ने केएल राहुल का असेसमेंट किया है और उन्हें जिम्बाब्वे में आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

हर्निया और कोविड से जूझे राहुल

आपको बता दें कि राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे। इसके बाद उन्हें कोविड हो गया था। जिसके चलते वह वेस्टइंडीज सीरीज पर एक भी मैच नहीं खेल पाए। राहुल को इससे उबरने में वक्त लग रहा था, लिहाजा उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं।

इन खिलाड़ियों को दिया गया है आराम

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है। बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। इस चोट से उबरने के लिए वह 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे।

 

और पढ़िए –  रोहित का नया कीर्तिमान: ‘हिटमैन’ इस मामले में बने नंबर 1 कप्तान, धोनी-कोहली को पीछे छोड़ा

 

18 अगस्त को पहला वनडे

18 अगस्त को जिम्बाब्वे और भारत के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा।
दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाना है। तीसरा और अंतिम मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। सभी तीनों मुकाबले हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

जिम्बाब्वे सीरीज़ के लिए अब ये होगी भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 11, 2022 10:49 PM
संबंधित खबरें