---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IND vs WI: दूसरे T20 में इस तूफानी बल्लेबाज की एंट्री कराएंगे रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी का पत्ता कटना तय!

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर सीरीज में लगातार दूसरी जीत पर है। उसने 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को 68 रन से हराया था। मुकाबला भारतीय […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 2, 2022 14:08

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बैसेतेरे (सेंट किट्स) में खेला जाएगा। टीम इंडिया की नजर सीरीज में लगातार दूसरी जीत पर है। उसने 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए पहले मैच में मेजबान टीम को 68 रन से हराया था।

मुकाबला भारतीय टाइमिंग के हिसाब से रात 8 बजे शुरू होना है। शाम 7:30 बजे टॉस होगा। पहली गेंद रात आठ बजे फेंकी जाएगी। डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आप इस मैच को लाइव देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएCWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो

---विज्ञापन---

 

भारतीय टीम सेंट किट्स के बस्सेटेरे में पहली बार टी20 मैच खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज का रिकॉर्ड अच्छा है। कैरेबियाई टीम ने यहां 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से 6 में जीत दर्ज की। 2 में हार मिली और 2 मुकाबले बेनतीजा समाप्त हुए थे। ऐसे में भारत को चुनौती मिल सकती है।

आज दीपक हुड्डा को मिलेगा मौका!

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में श्रेयस अय्यर अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। जब भारतीय टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, तभी वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर चले गए। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं। दीपक हुड्डा इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और तूफानी बल्लेबाजी का नराजा पेश कर चुके हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

वेस्‍टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, शमार ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडीन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।

पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया

सीरीज में 1-0 से आगे चल रही टीम इंडिया अगर यह मुकाबला जीत लेती है तो वह पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। दरअसल, भारत ने वेस्टइंडीज के अब तक 21 मैच खेले हैं। इसमें उसे 14 में जीत मिली है और 6 में हार। 1 मुकाबला नो रिजल्ट रहा है। वहीं पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत हासिल की है। तीन में उसे हार मिली और 3 मैच नो रिजल्ट रहे। अगर आज का मैच भारत जीत लेती है तो पाकिस्तान के रिकॉर्ड को बराबर कर देगी।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

First published on: Aug 01, 2022 05:29 PM
संबंधित खबरें