---विज्ञापन---

IND vs AUS: दिल्ली में फिर दहाड़ेगी स्पिन, पिच देखकर क्यों हंसने लगे सर रविंद्र जडेजा

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हुए पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला था। खास बात यह है कि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 16, 2023 22:59
Share :
india vs australia 2nd test delhi pitch helpful to spin ravindra jadeja
india vs australia 2nd test delhi pitch helpful to spin ravindra jadeja

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हुए पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला था। खास बात यह है कि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हंसते हुए रविंद्र जडेजा

दिल्ली में प्रैक्टिस के दौरान रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खिलाड़ी मैदान के बीचोबीच पिच को देखकर हंस रहे है। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों की इन फोटों पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Cricket news: 36 साल में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बताई दिल की बात…

सूर्या को मिल सकता है मौका

बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को दूसरे टेस्ट में भी मौका मिल सकता है। सूर्या ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें वह मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाते दिख रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में मौका मिला था। हालांकि वह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन सूर्या को दूसरा टेस्ट भी खिलाया जा सकता है। हालांकि श्रेयस अय्यर भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऐसे में सूर्या और अय्यर में से किसे मौका मिलता है, यह कल क्लीयर होगा। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज मैदान में जमकर पसीना बहाया।

और पढ़िए –IND vs AUS: विराट कोहली को देख क्रेजी हुए फैंस, पोर्स कार से प्रैक्टिस करने स्टेडियम पहुंचे, देखें वीडियो

रविंद्र जडेजा बना सकते हैं रिकॉर्ड

बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दिल्ली टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। रविंद्र जडेजा टेस्ट में 250 विकेट से महज एक विकेट दूर हैं, ऐसे में एक विकेट लेते ही वह टेस्ट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे। खास बात यह है कि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में रविंद्र जडेजा से इस मैच में अच्छे विकेटों की उम्मीद की जा सकती है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 16, 2023 06:28 PM
संबंधित खबरें