IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में हुए पहले मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का दबदबा देखने को मिला था। खास बात यह है कि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू होने वाले मुकाबले से पहले रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
हंसते हुए रविंद्र जडेजा
दिल्ली में प्रैक्टिस के दौरान रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दोनों खिलाड़ी मैदान के बीचोबीच पिच को देखकर हंस रहे है। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों की इन फोटों पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
और पढ़िए –Cricket news: 36 साल में न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बताई दिल की बात…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से होगा
---विज्ञापन---◆ दिल्ली की पिच को देखते हुए सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा की तस्वीर आई सामने @surya_14kumar | @imjadeja | #BGT2023 pic.twitter.com/kdZfraE8Xp
— News24 (@news24tvchannel) February 16, 2023
सूर्या को मिल सकता है मौका
बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव को दूसरे टेस्ट में भी मौका मिल सकता है। सूर्या ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें वह मैदान में प्रैक्टिस के लिए जाते दिख रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को पहले टेस्ट में मौका मिला था। हालांकि वह 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन सूर्या को दूसरा टेस्ट भी खिलाया जा सकता है। हालांकि श्रेयस अय्यर भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं। ऐसे में सूर्या और अय्यर में से किसे मौका मिलता है, यह कल क्लीयर होगा। लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज मैदान में जमकर पसीना बहाया।
It’s always me vs this guy 😉 pic.twitter.com/klzrwpnLmx
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) February 16, 2023
रविंद्र जडेजा बना सकते हैं रिकॉर्ड
बता दें कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दिल्ली टेस्ट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। रविंद्र जडेजा टेस्ट में 250 विकेट से महज एक विकेट दूर हैं, ऐसे में एक विकेट लेते ही वह टेस्ट में 250 विकेट पूरे कर लेंगे। खास बात यह है कि दिल्ली की पिच पर भी स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में रविंद्र जडेजा से इस मैच में अच्छे विकेटों की उम्मीद की जा सकती है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें