Ind vs Zim: ऑस्ट्रेलिया में जब शाम होती है तो सूर्य चमकता है। वो जब मैदान में बल्ला भांजता है तो गेंदबाज कांप जाते हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का तूफान आया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने एक और फिफ्टी लगा दी है। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 25 बॉल में 61 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 244 का रहा। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े।
ऑस्ट्रेलिया में फिर चमके सूर्या
एक समय दवाब में दिख रही टीम इंडिया को सूर्या 186 रन तक ले गए। उन्होंने कुछ कमाल के शॉट्स लगाए। नगारवा के ओवर में सूर्या ने अपनी क्लास दिखाई। बचने के लिए नगारवा बाइड लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन सूर्या ने इसका भी काट निकाल लिया। रिचर्ड नागरवा की एक गेंद पर स्लाइस कर चौका मारा फिर वाइड फुलटॉस गेंद पर लैप शॉट लगाते हुए छक्का मार दिया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
बता दें कि सूर्यकुमार यादव हाल ही टी 20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ ये मुकाम हासिल किया है।
रोहित का फ्लॉप शो
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फ्लॉप शो जारी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली भी सिर्फ 26 रन बना पाए।