IND vs WI: टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में भारतीय टाइमिंग के अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। इस सीरीज के साथ ही वर्ल्ड कप का बिगुल बज जाएगा। इस साल अक्टूबर में आईसीसी वर्ल्ड कप भारत में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप के तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले तक करीब 12 वनडे मैच खेलेगी। इसमें 6 वनडे मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज के तहत होंगे। इसके बाद एशिया कप में बाकी 6 वनडे मैच खेलने होंगे। ऐसे में इस सीरीज से टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों का आगज कर देगी।
भारत और वेस्टइंजीज के बीच हेड-टु-हेड
वेस्टइंडीज की टीम पहले की अपेक्षा कमजोर हो गई है। पिछलों कुछ सालों में टीम का प्रदर्शन काफी नीचे गया है। दोनों टीमों के ओवरऑल वनडे क्रिकेट रिकॉर्ड देखें तो भारत हावी है। दोनों टीमों के बीच कुल 139 वनडे मुकाबले खेले गए है। इसमें से भारत 70 मैच जीता और वेस्टइंडीज ने 63 मैच अपने नाम किए। 4 मुकाबले नो रिजल्ट रहे और दो मुकाबले टाई रहे।
आखिरी बार दोनों टीम 17 जुलाई 2022 को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में भिड़ी थीं। इसमें भारत 103 रन से जीता था। वेस्टइंडीज में दोनों टीमों के बीच कुल 42 वनडे खेले गए। इसमें से भारत ने 19 और वेस्टइंडीज ने 20 मैच जीते है।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
वेस्टइंडीज टीम: शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), एलिक अथानाजे, यानिक करिहा, केसी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोटी, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, ओशाने थॉमस।