नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में अपना जलवा दिखा दिया। जड्डू ने विंडीज के मिडल ऑर्डर को ध्वस्त कर डाला। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर, रॉवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड को महज दो ओवर के अंदर चलता कर दिया। हेटमायर तो हीरो बनने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।
16वें ओवर में दिखा नजारा
ये नजारा 16वें ओवर में देखने को मिला। जड्डू ने हेटमायर को चौथी गेंद डाली तो उन्होंने घुटने के बल बैठक इसे कट लगाकर थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी होशियारी उन्हीं पर भारी पड़ गई और बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए गिल्लियां बिखेर गई। हेटमायर आउट होने के बाद घुटनों के बल बैठे रह गए। हेटमायर ने 19 गेंदों में 1 चौका लगाकर महज 11 रन बनाए।
Jadeja: Ja Shimron Ja!@imjadeja#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/aBTJmL7ENx
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
---विज्ञापन---
18 वें ओवर में चटकाए दो विकेट
जड्डू ने इसके बाद 18वें ओवर में एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दूसरी गेंद पर रॉवमैन पॉवेल को 4 और रोमारियो शेफर्ड को डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाकर विंडीज के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा डालीं। कुलदीप ने 3 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाजों के आगे विंडीज की पूरी टीम 23 ओवर में महज 114 रन पर ढेर हो गई।