---विज्ञापन---

IND vs WI: भारत के वेस्ट इंडीज दौरे पर फंसा पेंच, पहले टेस्ट को किया जा सकता है रीशेड्यूल, जानिए वजह

नई दिल्ली: भारतीय टीम जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे पर रहेगी। यहां टीम 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेलेगी। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 9 जुलाई तक आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालिफायर में रहेगी। ऐसे में पहले टेस्ट को रीशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल, 9 जुलाई को जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर पूरा होने के […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 21, 2023 19:15
Share :
IND vs WI
IND vs WI

नई दिल्ली: भारतीय टीम जुलाई में वेस्ट इंडीज दौरे पर रहेगी। यहां टीम 12 जुलाई से पहला टेस्ट खेलेगी। हालांकि, वेस्टइंडीज की टीम 9 जुलाई तक आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालिफायर में रहेगी। ऐसे में पहले टेस्ट को रीशेड्यूल किया जा सकता है। दरअसल, 9 जुलाई को जिम्बाब्वे में विश्व कप क्वालीफायर पूरा होने के तीन दिन बाद कैरेबियाई टीम डोमिनिका के रोसेउ में 12 जुलाई से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत का सामना करेगी। कैरेबियाई द्वीप की राजधानी हरारे से रोसेउ तक जाने में करीब दो दिन लगते हैं।

कुछ खिलाड़ी दोनों प्रारूप खेलेंगे 

क्रिकेट वेस्ट इंडीज (CWI) ने अक्सर व्हाइट बॉल और रेड बॉल मैचों के लिए अलग-अलग टीमों का इस्तेमाल किया है, लेकिन इस मौके पर कुछ खिलाड़ी दोनों प्रारूप खेलेंगे। दोनों प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों में जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ शामिल हैं, जो वर्तमान में सीडब्ल्यूसी क्वालिफायर के लिए जिम्बाब्वे में हैं। चारों ने 18 जून को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ मैच खेला था।

---विज्ञापन---

हमारे पास कई विकल्प: सीडब्ल्यूआई 

सीडब्ल्यूआई के एक अधिकारी के मुताबिक, वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, हमारे पास कई विकल्प हैं, लेकिन पहले हमें सीडब्ल्यूसी के लिए क्वालीफाई करने की जरूरत है। वे फाइनल से पहले चार खिलाड़ियों को रिलीज करने का इरादा रखते हैं क्योंकि टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबले की विश्व कप योग्यता के लिए कोई बड़ी प्रासंगिकता नहीं है। फाइनल में पहुंचना ही काफी है।

1 जुलाई तक पहुंचेगी भारतीय टीम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से योजना बनाई जा रही है कि टीम पहले टेस्ट से काफी पहले कैरेबियाई पहुंच गई है। सबसे अधिक संभावना है टीम 1 जुलाई तक पहुंच जाएगी, जिससे उन्हें जेट लैग को तैयार करने और दूर करने के लिए कम से कम 10 दिन का समय मिल जाएगा। बीसीसीआई जल्द ही 10 मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकता है।

---विज्ञापन---

ये है पूरा शेड्यूल 

टेस्ट सीरीज

12 से 16 जुलाई, पहला टेस्ट, डोमिनिका
20 से 24 जुलाई, दूसरा टेस्ट, त्रिनिदाद

वनडे सीरीज

27 जुलाई, पहला वनडे, बारबाडोस
29 जुलाई, दूसरा वनडे, बारबाडोस
1 अगस्त, तीसरा वनडे, त्रिनिदाद

टी-20 सीरीज

3 अगस्त, पहला टी-20, त्रिनिदाद
6 अगस्त, दूसरा टी-20, गुयाना
8 अगस्त, तीसरा टी-20, गुयाना
12 अगस्त, चौथा टी-20, फ्लोरिडा
13 अगस्त, पांचवां टी-20, फ्लोरिडा

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 21, 2023 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें