IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल में खेले गए मुकाबले में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है। मैच में वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही कुछ खास नहीं कर पाई और भारत के खिलाफ लगातार 10वां वनडे मैच हार गई। इस हार के बाद कप्तान शाई होप काफी निराश दिखे।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने कही ये बात
5 विकेट से मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा कि ‘बहुत सारे शब्द दिमाग में नहीं आते। हम उस तरह से नहीं खेले जैसा हमें चाहिए था, हमें इस तरह की कठिन पिचों पर स्कोर करने के तरीके खोजने होंगे। मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं लेकिन क्रिकेट देखने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है कि यहां क्या हो रहा है।’
और पढ़िए – आकाश चोपड़ा ने भारत के बैटिंग ऑर्डर पर उठाए सवाल, बोले- ‘इससे वर्ल्ड कप में नहीं होगा फायदा’
उन्होंने आगे जेडन सील्स की गेंदबाजी की तारीफ की और कहा कि ‘वह एक गुणवत्तापूर्ण खिलाड़ी है, जिस पर हम निवेश कर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि वह लगातार मजबूत होता जाएगा। भारतीय गेंदबाजों ने इस सतह पर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।’
ऐसे मैच हारी वेस्टइंडीज की टीम
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज ने शुरुआती 10 ओवर के बाद 53 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए।इसके बाद कैरेबियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने सर्वाधिक 43 रन बनाए और पूरी टीम 23 ओवर में ही ढेर हो गई। भारत से कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए।छोटे से लक्ष्य को भारत ने किशन (52) और सूर्यकुमार यादव (19) की बदौलत हासिल किया।