---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

IND vs WA-XI: दगा दे गई भारत की बल्लेबाजी, दूसरे वॉर्म-अप मैच में मिली बड़ी शिकस्त

नई दिल्ली: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई ने दूसरे वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया को 36 रनों से हरा दिया। बल्लेबाजी नहीं चली, केएल राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। केएल राहुल की 55 गेंदों में 74 रन की पारी के बावजूद […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Oct 13, 2022 17:08

नई दिल्ली: भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाई ने दूसरे वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया को 36 रनों से हरा दिया। बल्लेबाजी नहीं चली, केएल राहुल को छोड़कर सभी बल्लेबाजों ने निराश किया। केएल राहुल की 55 गेंदों में 74 रन की पारी के बावजूद भारत 36 रन से मैच हार गया। भारतीय टीम 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बना सकी।

अभी पढ़ें VIDEO: 20 साल के Yashasvi Jaiswal का पॉवरफुल छक्का…स्टेडियम के बाहर गिरी बॉल, गेंदबाज रह गया हैरान!

---विज्ञापन---

 

अश्विन ने किया प्रभावित

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168 रनों का स्कोर खड़ा किया। अश्विन ने 3 विकेट लिए। मैच में हर्षल पटेल ने 2 और अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया।

विराट-सूर्या को आराम

केएल राहुल के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम पर्थ में दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ भिड़ी। भारत ने पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं।

बता दें पहले प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था। ये दोनों ही खिलाड़ी नेट्स पर पसीना बहाते नजर आए थे। वहीं, रोहित शर्मा पहले मैच में महज तीन रन बना पाए थे।

पंत फिर हुए फेल

169 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट गंवाकर सिर्फ 29 रन बनाए। ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हुए। उन्होंने सिर्फ 11 बॉल पर 9 रन बनाए।

अभी पढ़ें Women’s Asia Cup 2022: PAK को 1 रन से हराकर FINAL में पहुंची श्रीलंका, ये प्लेयर बनी जीत की हीरो

इंडिया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

बेंच: विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Oct 13, 2022 02:53 PM

संबंधित खबरें