नई दिल्ली: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुरुवार दोपहर 1.30 बजे से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। भारत की बी टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है। इस टीम में वे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं, जो टी 20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में दो नए खिलाड़ी रजत पाटीदार और मुकेश कुमार को जगह मिली है।
अभी पढ़ें – LLC 2022: जयपुर के मैदान पर रॉस टेलर का तूफान, इंडिया कैपिटल्स ने जीता टाइटल
सीरीज की शुरुआत से पहले शिखर धवन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीम बहुत अच्छी है क्योंकि इस टीम के साथ हम पहले भी वेस्ट इंडीज और जिम्बाव्वे के खिलाफ खेल चुके हैं। काफी प्लेयर वही हैं, एक दो नए खिलाड़ी हैं। वे एनर्जी से भरे हैं और अच्छा करते आ रहे हैं। मुझे खुशी है और हम कॉन्फिडेंट हैं कि इस सीरीज में अच्छा करेंगे।
फिट रहना चाहता हूं
शिखर धवन ने अपने भविष्य के बारे में कहा, वह 36 साल की उम्र में फिट रहना चाहते हैं और भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं बहुत धन्य महसूस करता हूं कि मेरा एक सुंदर करियर रहा है। मैं वास्तव में आभारी हूं। जब भी संभव हो मैं अपने ज्ञान को युवाओं तक पहुंचाता हूं। अब मुझ पर नई जिम्मेदारी है लेकिन मैं चुनौतियों में अवसर देखता हूं और मैं इसका लुत्फ उठाता हूं।
💬💬 ‘We have a good squad and it is great to see fresh energy and enthusiasm among the new players in the side’ – #TeamIndia captain @SDhawan25 ahead of the #INDvSA ODI series 👍 pic.twitter.com/IxuwGy5BBF
— BCCI (@BCCI) October 5, 2022
गब्बर ने आगे कहा, मेरा लक्ष्य वर्तमान में 2023 विश्व कप है। मैं बस खुद को फिट रखना चाहता हूं और मैदान में बने रहने के लिए अच्छी मानसिक स्थिति में रहना चाहता हूं।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: दुनिया जीतने निकली टीम इंडिया, विराट कोहली का जोश हाई
शानदार करियर
धवन का करियर शानदार रहा है। उन्होंने 34 टेस्ट में 2315, 158 वनडे में 6647 और 68 टी 20 में 1759 रन बनाए हैं। धवन श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में वनडे टीम की कप्तानी कर चुके हैं और गुरुवार से यहां शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक बार फिर जिम्मेदारी संभालेंगे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By