नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल कम उम्र में ही अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना रहे हैं। गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया। Shubman Gill सबसे कम पारियों में सबसे तेज 500 रन बनाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए। शुभमन ने 10वीं पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले वे 9 पारियों में 71.28 के औसत से 499 रन ठोक चुके थे। एक रन बनाते ही उन्होंने अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। हालांकि वे इस मैच में महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।
नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा
शुभमन ने दिग्गज क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ा। सिद्धू ने महज 11 पारियों में 500 रन का आंकड़ा पार किया था। वहीं पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां ने अपनी पहली 12 पारियों में 500 रन बनाए थे। शिखर धवन, केदार जाधव और श्रेयस अय्यर ने 13वीं पारी में ये कारनामा किया था।
Shubman Gill in ODI:
---विज्ञापन---Inng – 10
Runs – 502
Avg – 62.75
SR – 104.37
50s/100s – 3/1He becomes the fastest Indian to complete 500 runs in ODI in terms of innings👏🏻#INDvsSA @ShubmanGill pic.twitter.com/KjuZikrItS
— The Cricket Followers (@cricfollowers_1) October 6, 2022
अभी पढ़ें – Syed Mushtaq Ali Trophy में अपना जलवा बिखेरेंगे संजू सैमसन, इस टीम की संभालेंगे कमान
इनके नाम है सबसे तेज 1000 रन
बात की जाए वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने की, तो इसमें टॉप पर हैं फखर जमां। उन्होंने महज 18 पारियों में 1 हजार रन ठोके थे। दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के इमाम उल हक हैं, जिन्होंने 19 पारियों में ये कारनामा किया था।
विराट कोहली 15वें नंबर पर
वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स 21 पारियों के साथ तीसरे, इंग्लैंड के केविन पीटरसन चौथे और जॉनथन ट्रॉट पांचवें स्थान पर हैं। इंडियन बैटर्स में विराट कोहली 15वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 24 गेंदों में 1 हजार रन पूरे किए थे। वहीं शिखर धवन 16वें नंबर पर हैं, उन्होंने भी 24 गेंदों में ये कारनामा किया था। बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे 23 साल के शुभमन गिल कितनी तेज 1 हजार रन पूरे करते हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By