IND vs SA Live Update: भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया। 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 16.4 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा। जबकि केएल राहुल के बल्ले से भी 51 रन निकले।
अभी पढ़ें – Ind Vs Sa 1st T20: 19वें ओवर का चक्कर…,अफ्रीकन बैटर ने लूटे रन, याद आए भुवनेश्वर कुमार
That Winning Feeling! 👏 👏 #TeamIndia begin the T20I series with a superb win in Thiruvananthapuram. 🙌 🙌
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/L93S9k4QqD #INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/r8OmRhdVk4
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
आज से भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का आगाज हो गया है। पहला मैच केरल के त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
- IND vs SA Live Update: देखें लेटेस्ट अपडेट
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए हैं। उन्हें रबाड़ा ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं।
1ST T20I. WICKET! 2.2: Rohit Sharma 0(2) ct Quinton De Kock b Kagiso Rabada, India 9/1 https://t.co/yQLIMo7oG7 #INDvSA @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
- साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बोर्ड पर लगाए हैं।
- टीम इंडिया को जीतने के लिए 107 रन बनाने होंगे।
- साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 35 बॉल का सामना किया और 41 रन बनाए।
- वहीं, पर्नेल के बल्ले से 24 निकले और मार्करम ने 25 रन की पारी खेली।
🇮🇳 pacers Arshdeep, Chahar & Harshal hunt down the Protea batters in style 💥😎
Let's chase this down, boys 👊#OneFamily #INDvSA @BCCI pic.twitter.com/qPHKZwccpX
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2022
- टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, 1 ओवर में बने 2 रन
- टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, 6वां विकेट गिरा
- अभी 6 ओवर में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 30 रन रन बनाए हैं।
- साउथ अफ्रीका को 5 झटके, अर्शदीप-दीपक की घातक गेंदबाजी जारी
- 2 ओवर में साउथ अफ्रीको को लगे 4 झटके, अर्शदीप ने उड़ा दिया गर्दा
- साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है। रिले रोसोव को अर्शदीप ने अर्शदीप ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया।
- साउथ अफ्रीका को दो बड़े झटके लगे हैं। पहले ओवर में जहां कप्तान बावुमा आउट हुए तो वहीं दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप ने बोल्ड किया।
South Africa lose their sixth wicket in the eighth over 🤯#INDvSA | Scorecard: https://t.co/hTroM6A741 pic.twitter.com/gKYJal4vMW
— ICC (@ICC) September 28, 2022
5 wickets summed up in 11 seconds. Watch it here 👇👇
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/jYeogZoqfD— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
टीम इंडिया में चार बदलाव हुए
टीम इंडिया में चार बदलाव हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है। जबकि हार्दिक पंड्या की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ऋषभ पंत बने हैं। वहीं स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह की भी वापसी हुई है।
.@arshdeepsinghh is on fire 🔥🔥🔥
Picks up his third wicket in the powerplay.
South Africa 8/4 https://t.co/L93S9jMHcv #INDvSA @mastercardindia pic.twitter.com/II66AiDJft
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
🚨 Team News 🚨
A look at #TeamIndia's Playing XI for the first #INDvSA T20I 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/L93S9jMHcv pic.twitter.com/Uay6kuQJbE
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, आर.अश्विन और अर्शदीप सिंह।
अभी पढ़ें – Ind Vs Sa: बिना विकेट लिए असर छोड़ गए रविचंद्रन अश्विन, 4 ओवर में दिए मात्र 8 रन
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्या, केशव महाराज।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By