नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार से तीन मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 6 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। हालांकि इस सीरीज के लिए टीम अनाउंसमेंट से पहले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा दिया है।
अभी पढ़ें – ‘पैंथर है वो…’, पूर्व कोच बोले-2022 में आ गया है कोहली 2.0, दिए सबूत
टीम चयन से ठीक पहले शुभमन गिल ने काउंटी क्रिकेट में ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। ग्लैमरगन टीम के लिए खेलते हुए गिल ने चेतेश्वर पुजारा की अगुवाई वाली ससेक्स के खिलाफ 203 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्के ठोक 119 रन कूट डाले। काउंटी चैंपियनशिप में इंग्लिश क्लब ग्लैमरगन के लिए खेलते हुए गिल का यह पहला काउंटी शतक रहा। उनकी शानदार पारी की बदौलत ग्लैमरगन ने 72 ओवर में 346 रन बनाए।
𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗬!!!
---विज्ञापन---Shubman Gill makes a maiden Glamorgan century 👏👏👏
123 balls, 12 fours, 2 sixes. Well batted, Shubman! 🙌
Glamorgan 245/4
𝗪𝗮𝘁𝗰𝗵 𝗹𝗶𝘃𝗲: https://t.co/7M8MBwgNG2#SUSvGLAM | #GoGlam pic.twitter.com/D7fiC5jYmf
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) September 27, 2022
पहला काउंटी शतक
इस महीने की शुरुआत में वोस्टरशायर के खिलाफ इंग्लिश काउंटी में पदार्पण करने वाले गिल ने 92 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने एडवर्ड ब्रायोम के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। हालांकि यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने पंजाब के लिए 3002 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं। उनका औसत 52.66 है। उन्होंने 64 मैचों में सात शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं।
अभी पढ़ें – IND vs SA 1st T20: वर्ल्ड कप की तैयारी, दो बदलाव के साथ उतरेगी टीम इंडिया, ये हो सकती है Playing XI
गिल ने इस साल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए 483 रन ठोके थे। उन्होंने अगस्त में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान अपना पहला एकदिवसीय शतक भी जमाया था। उन्होंने नाबाद 130 रन ठोके। हरारे में तीन पारियों में 245 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By