---विज्ञापन---

IND vs SA: ‘अर्धशतक पूरा करोगे ?’ 49 पर खेल रहे कोहली से जब कार्तिक ने पूछा सवाल.. फिर उनके जवाब ने जीत लिया दिल

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की। टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में अबतक का सर्वाधिक है। जिसक जवाब […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:17
Share :
Virat kohli, Ind vs SA
Virat kohli, Ind vs SA

IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए जीत दर्ज की। टीम ने पहले बेटिंग करते हुए 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में अबतक का सर्वाधिक है। जिसक जवाब में साउथ अफ्रीका 221 रन ही बना पाई और भारत 16 रनों से जीत गई। इस मैच के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है जिससे ये साफ पता चलता है कि वह कितने बड़े टीम प्लेयर है।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: फाइनल में पाकिस्तान की करारी हार, इस खिलाड़ी पर फूट पड़ा पाकिस्तानियों का गुस्सा

---विज्ञापन---

49 पर खेल रहे विराट को जब दिनेश कार्तिक ने दिया स्ट्राइक देने का ऑफर

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली खुद से ज्यादा टीम के लिए खेलते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में यह फिर से दिख गया। आखिरी ओवर में दिनेश कार्तिक स्ट्राइक पर थे। कोहली दूसरे छोर पर 49 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर 4 रन बनाकर। चौथी गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने कोहली के पास जाकर उन्हें कहा कि क्या अगली गेंद पर सिंगल लू, इस पर कोहली ने तुरंत इंकार कर दिया और बता दिया कि उनके लिए टीम कितनी जरुरी है।

अभी पढ़ें IND vs SA ODI: इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के वॉट्सएप ग्रुप से मिली सलेक्शन की खबर, घर में आया खुशी के आंसुओं का सैलाब

---विज्ञापन---

 

विराट कोहली ने रचा एक और कीर्तिमान

बता दें कि इस मैच में 49 रन बनाने के साथ- साथ कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे टी 20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने ये कीर्तिमान 337 पारियों में हासिल किया। इसके अलावा मैच में सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली और भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली सीरीज जीत में मदद की।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 03, 2022 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें