IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में बोर्ड पर 278 रन लगा दिए हैं। अब टीम इंडिया को जीतने के लिए 279 रन बनाने होंगे।
अभी पढ़ें – IND vs SA: भारत को मिला 279 का टारगेट, मार्करम-हेड्रिक्स ने जड़ी फिफ्टी
आज साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव हुए थे, कप्तान बावुमा के अलावा तरबेज शम्सी को बाहर का रास्ता दिखाया है। बावुमा की जगह टीम में रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला। इस मौके का फायदा हुआ हुए रीजा ने 74 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और जबरदस्त छक्का भी जड़ा।
In his first game on this tour of India, Reeza Hendricks delivers! #INDvSA
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2022
बावुमा और शम्सी नहीं खेल रहे
तेम्बा बावुमा की जगह आज केशव महाराज कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टॉस जीतकर कहा कि ‘एक अच्छा विकेट लगता है। शम्सी और टेम्बा आज सुबह बहुत अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, इसलिए रीज़ा हेंड्रिक्स और ब्योर्न फोर्टुइन उनकी जगह टीम में आए हैं। आपको बता दें कि रीज़ा हेंड्रिक्स तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। वह इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में भी हैं। आज के मैच में भी उन्होंने जबरदस्त पारी खेली और साउथ अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
#INDvSA – 2nd ODI🏏:
South Africa set a target of 279 runs for India at JSCA International Stadium Complex, Ranchi.
Brief Score:
RSA 278/7 (50) #SAvIND pic.twitter.com/nYZRYW0e3w
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 9, 2022
तेम्बा बावुमा आउट आफ फॉर्म चल रहे हैं
साउथ अफ्रीका के युवा कप्तान तेम्बा बावुमा लंबे समस ये आउट आफ फॉर्म चल रहे हैं। भारत के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी 20 सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा था। उसके बाद पहले वनडे में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। पिछले 4 मुकाबलों में उनके बल्ले से कुल 11 रन निकले थे। दूसरे वनडे से पहले बावुमा की तबियत ठीक नहीं थी, इसलिए रीजा हेंड्रिक्स को मौका मिला, जिस पर उन्होंने चौका जड़ दिया।
यहां क्लिक कर देखें रीजा हेंड्रिक्स की पारी
कहां खेला जा रहा है दूसरा वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जा रहा है।
भारत (प्लेइंग इलेवन)
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान
अभी पढ़ें – AUS vs ENG: पुराने रंग में लौटा इंग्लैंड का तूफानी बल्लेबाज, 15 गेंद में कूट डाले 66 रन, देखें video
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)
जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By