Ind Vs Pak: एशिया कप में आज टीम इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर भिड़ने वाले हैं। शाम 7 बजकर 30 मिनट पर ये मुकाबला शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशान है। पहले मैच में जहां नसीम शाह को क्रैंप हुआ था तो वहीं 4 सितंबर यानी आज होने वाले मैच से पहले तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी भी चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं।
अभी पढ़ें – ‘यह 4-अक्षर का शब्द है, लेकिन यहां नहीं बोल सकता…’ऐसा क्या बोलने जा रहे थे राहुल द्रविड़?
Muhammad Hafeez on fire. Desi murghi ke injection lagwaie jaien players ko.😅😂🤣😇@MHafeez22pic.twitter.com/tbHgpTimF7
— Zohaib (Cricket King)🇵🇰🏏 (@Zohaib1981) September 3, 2022
---विज्ञापन---
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होने पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने टीम मैनेजमेंट को एक अनोखी सलाह दी है। मोहम्मद हफीज ने कहा कि ‘पाकिस्तानी प्लेयर्स को देशी मुर्गी के इंजेक्शन लगवाने चाहिए।’
दो मैच खेलने के बाद फिटनेस खराब हो जाती- हफीज
पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर और ‘प्रोफेसर’ के नाम से मशहूर मोहम्मद हफीज़ ने आगे कहा, ‘टीम मैनेजमेंट से मैं अपील करूंगा कि तमाम प्लेयर्स को देशी मुर्गियों की यखनियों के टीके लगवाएं, दो-दो मैच खेलते हैं उसके बाद ये लोग चोटिल हो जाते हैं, जिन प्लेयर्स को लेकर कहा जाता है कि ये तो तैयार हैं, लेकिन जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट में आते हैं तो दो मैच खेलने के बाद उसकी फिटनेस खराब हो जाती है।’
अभी पढ़ें – एशिया कप की हार ने दिया ‘गम’, बांग्लादेश के दिग्गज प्लेयर मुश्फिकुर रहीम ने टी20 से लिया संन्यास
हफीज बोले- पाकिस्तान टीम को निडर होकर खेलना होगा
मोहम्मद हफीज़ ने लाइव शो में जब ये बात कही तो साथ में बैठे अन्य गेस्ट और टीवी एंकर हंस पड़े। हालांकि हफीज ने कहा कि ‘फिटनेस की बात को मजाक में नहीं, बल्कि टीम मैनेजमेंट को सीरियस तरीके से सोचना पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान टीम को निडर होकर खेलना होगा, क्योंकि अब भारत की टीम फॉर्म में आ गई है।’
भारत बनाम पाकिस्तान, आज कौन बाजी मारेगा?
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक हफ्ते में आज दूसरी बार मुकाबला होने जा रहा है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। अब दूसरे मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम चोट से परेशान चल रही है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन बाजी मारेगा।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By