IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को 108 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा पिछले मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज ने भी पहले ही ओवर में शानदार गेंद डालकर हैनरी निकोलस को आउट कर दिया।
मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए निकोलस
दरअसल न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत में ही मोहम्मद शमी ने डेवोन कॉन्वे को आउट कर दिया। जिसके बाद हैनरी निकोलस बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि वे ज्यादा देर तक टिक नहीं सके। मैच का दूसरा ओवर करने आए मोहम्मद सिराज ने आते ही उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। वहीं ओवर की तीसरी गेंद सिराज ने गुड लेंथ पर डाली और बॉल टप्पा पड़ते ही बाहर की तरफ निकली। जिसपर हैनरी निकोलस का एज लग गया और बॉल सीधे शुभमन गिल के हाथों में चली गई। इस प्रकार सिराज ने इस सीरीज में अपना पांचवा विकेट ले लिया।
https://twitter.com/Sportzone24/status/1616731898482495488
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
IND vs NZ Head to Head in ODI: भारत और न्यूजीलैंड में कौन किसपर भारी
भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल 114 बार आमने सामने हुई हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं जबकि कीवी टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया था। सात मैच बेनतीजा रहे हैं वहीं एक मुकाबाल टाई रहा है। भारत ने घर पर 26 जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे जीते हैं। टीम इंडिया ने इस दौरान घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड के खाते में 16 जीत दर्ज है।
और पढ़िए –Under 19 World Cup 2023: ‘बुलंदशहर की सनसनी’ पार्शवी चोपड़ा ने गुगली से उड़ा दिए होश, देखें वीडियो
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By