---विज्ञापन---

ODI New Record: सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बने Shubman Gill, जानें वर्ल्ड में कहां है ?

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं अच्छी शुरुआत के बाद लगातार […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 18, 2023 21:42
Share :
IND vs NZ 3rd T20 Shubman Gill Hardik Pandya
IND vs NZ 3rd T20 Shubman Gill Hardik Pandya

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जा रहा है। इसका आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में हो रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी का फैसला किया वहीं अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवा दिए। हालांकि टीम के ओपनर और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और उन्होंने शतक जड़ दिया है। शतक के साथ ही उनके वनडे में 1000 रन भी पूरे हो गए हैं और वे भारत की तरफ से ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में 106 रन बनाते ही गिल भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली के पास ये रिकॉर्ड था। जिन्होंने 24 मैच में इसे हासिल किया था। अब 19 पारियों में 1000 रन बनाकर गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs NZ: Shubman Gill ने घुटना टेककर जड़ दिया गगनचुंबी छक्का, बल्ले से आई मीठी सी आवाज, देखें वीडियो

पाकिस्तान के फखर जमां के पास है वर्ल्ड रिकॉर्ड

शुभमन गिल वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। फिलहाल ये वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम दर्ज है। उन्होंने 18 पारियों में एक हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जमां ने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में सबसे तेज एक हजार रन पूरे किए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही बल्लेबाज इमाम उल हक का नाम दर्ज है। इमाम ने 19 पारियों में 1 हजार रन बनाए थे, लेकिन उन्होंने डेब्यू के महज 1 साल 99 दिनों में ये रिकॉर्ड बना दिया था। गिल को वनडे डेब्यू किए लगभग 3 साल हो चुके हैं, ऐसे में वे इमाम उल हक की बराबरी करने के बावजूद तीसरे स्थान पर रहेंगे।

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

और पढ़िए –भारत की सबसे तेज धावक Dutee Chand पर लगा बैन, डोपिंग टेस्ट में हुईं फेल

बता दें कि ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप की तैयारी इससे और भी ज्यादा मजबूत होगी। न्यूजीलैंड की टीम खतरनाक फॉर्म में है और उसने हाल ही में पाकिस्तान को धूल चटाई है। हालांकि दोनों की बीच आंकड़ों की बात करें तो इसमें दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और भारतीय टीम को मामूली बढ़त मिली हुई है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 18, 2023 04:11 PM
संबंधित खबरें