---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs NZ: ‘गिल के साथ पंत करें ओपनिंग, छठे नंबर पर आए ये बल्लेबाज…’, इस बैटिंग कोच ने दी बड़ी सलाह

नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। T20 विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में बदलाव की बात चल पड़ी है। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की भी बात की जा रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Nov 19, 2022 21:47
IND vs NZ 2nd T20 Rishabh Pant Shubman Gill
IND vs NZ 2nd T20 Rishabh Pant Shubman Gill

नई दिल्ली: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। T20 विश्व कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में बदलाव की बात चल पड़ी है। बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की भी बात की जा रही है। भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। जाफर ने न्यूजीलैंड में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले ओपनिंग के लिए ऋषभ पंत का समर्थन किया है। जाफर ने कहा है कि पंत और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग करनी चाहिए।

दीपक हुड्डा को नंबर 6 पर भेजना सही होगा

एक इंटरव्यू में जाफर ने कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन के बारे में विचार रखे। उन्होंने शीर्ष क्रम में पंत को चुनने के लिए अपना तर्क भी दिया है। जाफर ने कहा- मेरी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत के साथ शुभमन गिल होंगे, मुझे नहीं पता कि वह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे या नहीं क्योंकि मेरे पास तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, चार पर सूर्यकुमार यादव, पांच पर कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या हैं। इसके साथ ही मुझे नहीं लगता कि पंत नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे। उनके लिए सबसे अच्छी जगह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना है। दीपक हुड्डा को नंबर 6 पर भेजना सही होगा।

---विज्ञापन---

एन्फोर्सर की भूमिका निभा सकते हैं पंत

जाफर ने अपनी सोच को दोहराया कि पंत को पारी की शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि वह मध्यक्रम में खेलने के बजाय शीर्ष क्रम में एन्फोर्सर की भूमिका निभा सकते हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।

टीम प्रबंधन ने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और युवाओं पर दांव लगाया है। पेस अटैक में उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज की वापसी होगी जबकि कुलदीप यादव भी वापसी करने में सफल रहे हैं।

वेलिंगटन में शुक्रवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला बारिश की भेंट चढ़ गया था। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला अब माउंट माउंगानुई में बे ओवल में शिफ्ट हो गया है। तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद शिखर धवन की अगुआई में टीम इंडिया भी वनडे में कीवी टीम से भिड़ेगी।

First published on: Nov 19, 2022 09:47 PM

संबंधित खबरें