IND vs ENG: भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने रौंद दिया। ये हार इतनी बड़ी है कि कोई पचा नहीं पा रहा है। सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिलना शर्मनाक है। हार के बाद कई सावल खड़े हो गए हैं। कप्तानी, गेंदबाजी और टीम मैनेजमेंट की सोच पर सवाल उठ रहे हैं। मैच के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की।
ये हार निराशाजनक है: राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये हार निराशाजनक है। हमने कोशिश की लेकिन हम जीत नहीं पाए। आज हम काफी अच्छे नहीं थे। हमें चीजों पर चिंतन करने और यहां से सुधार करने की जरूरत है। सेमीफाइनल में बोर्ड पर रनों से बहुत मदद मिलती है। हम भी ऐसा ही करना चाह रहे थे। हमने 180 से अधिक रन बनाने थे। हम शायद 15-20 रन कम थे। हार्दिक ने कमाल खेला लेकिन हमें उस विकेट पर 180 रन बनाने चाहिए थे।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: एडिलेड में डूब गए सारे सितारे…हारे लेकिन ये हार सबसे शर्मनाक, आप जानोगे तो पीट लोगे माथा
🎆 Pakistan 🆚 England 🎆
Melbourne awaits the grand finale! #T20WorldCup pic.twitter.com/RYSnrwqNl9
— ICC (@ICC) November 10, 2022
क्या विदेशी लीग में भारतीय प्लेयर्स को खेलना चाहिए?
एक अंग्रेजी पत्रकार ने द्रविड़ से पूछा कि क्या वह बिग बैश लीग में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ियों को यहां की परिस्थितियों के अभ्यस्त होने का सुझाव देते हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि यह फैसला बीसीसीआई को करना है। और भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीबीएल में अपने चरम सीजन के दौरान घर वापस खेलना मुश्किल होगा।
‘बीसीसीआई को लेना है फैसला’
बता दें कि भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के अलावा दुनिया की किसी टी20 लीग में नहीं खेलते हैं। लेकिन अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ ऐसा नहीं है। इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले एलेक्स हेल्स ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश के टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ भी बिग बैश में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी टी20 लीग में खेलने पर कहा कि विदेशी लीग में खेलने से निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी। यह फैसला बीसीसीआई को करना है।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: करारी हार के बाद भड़के फैंस, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तेज
भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि ये सही है कि वर्ल्ड कप खेल रहे कई खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीबीएल खेलना मुश्किल है क्योंकि उस दौरान हमारे घरेलू सीजन भी चल रहा होता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें