IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में अपनी भद्द पिटवा ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में टीम के सितारे ऐसे फ्लॉप हुए की भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारत के गेंदबाज 169 रन के टारगेट को नहीं बचा पाए। बचाना तो दूर कोई चुनौती पेश नहीं कर पाए। इंग्लिश ओपनर्स एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने भारतीय गेंदबाजों को तोड़कर रख दिया। गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले सके। इंग्लैंड 16वें ओवर में ही 10 विकेट से जीत गई।
ये हार सबसे शर्मनाक
ये हार अब तक की टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की सबसे बड़ी हार है। टी20 वर्ल्ड के इतिहास में जितने भी सेमीफाइनल खेले गए हैं कोई टीम इतनी बुरी तरह से नहीं हारी है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हुए टोटल 16 सेमीफाइनल में किसी टीम की ये सबसे बड़ी हार है।
Good news, 🏴 fans – the #T20WorldCup final is set to be available on free-to-air television 🙌
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2022
भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 का स्कोर बनाया था। जैस-तैसे टीम इस स्कोर तक पहुंची, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऐसा धोया कि भारतीय बॉलर्स ने पूरी तरह सरेंडर कर दिया। इंग्लैंड ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की है, एलेक्स हेल्स ने 86 और जोस बटलर ने 80 रनों की नबाद पारी खेली है।
डूब गए सारे सितारे
नॉकआउट मैच में भारतीय सितारों से बड़ी उम्मीदें थीं, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी ने निराश किया। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धीमी शुरुआत दिलाई। केएल राहुल ने तो सरी हदें पार कर दी, आज के मैच में भी आए और गए। इसके बाद रोहित से बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वो 27 रन बनाकर लौट गए।
Captain Rohit Sharma says India's bowlers could have done more to prevent Hales and Buttler's onslaught #INDvENG | #T20WorldCup
▶️ https://t.co/xwIfsVK54S pic.twitter.com/6bKYYn53Lj
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 10, 2022
सूर्याकुमार यादव जो इस टूर्नामेंट के स्टार बैटर थे, उन्होंने ने भी निराश किया। अच्छी स्टार्ट मिलने के बाद सूर्या ने आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की और आउट हुए। वो भला हो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का जिन्होंने टीम को 168 तक पहुंचाया।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: करारी हार के बाद भड़के फैंस, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने की मांग तेज
गेंदबाजों की न लाइन सही न लेंथ
अब बारी गेंदबाजों की थी। भुवनेश्वर कुमार जब पहला ओवर लेकर आए तो उन्हें स्विंग मिल रही थी, लेकिन तीसरी ही गेंद पर रोहित ने पंत को आगे से कीपिंग करने को कहा। पहले ओवर ने तीन चौके लगे। फिर क्या था इंग्लैंड के बैटर ने गेंदबाजों की पिटाई शुरु कर दी। भुवनेश्वर कुमार- 2 ओवर, 25 रन दिए। अर्शदीप ने 2 ओवर में 15 रन, अक्षर ने 4 ओवरों में 30 रन लूटाए। किसी गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें