---विज्ञापन---

IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए फिर हीरो बने मेहदी हसन, बनाया शानदार शतक

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेश का यह फैसला सही साबित नहीं हुई और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए, लेकिन पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन एक बार फिर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 7, 2022 16:16
Share :
mehdi hasan
mehdi hasan

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेश का यह फैसला सही साबित नहीं हुई और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बांग्लादेश के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए, लेकिन पिछले मैच के हीरो मेहदी हसन एक बार फिर टीम इंडिया के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए, मेहदी ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया।

मेहदी हसन की शानदार बल्लेबाजी

मेहदी हसन बांग्लादेश को अच्छी स्थिति में लाने के लिए शानदार बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 271 रनों का शानदार स्कोर खड़ा किया है। मेहदी हसन और महमूदुल्लाह ने सातवें विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलने की बजाए टीम इंडिया के गेंदबाजों पर काउटर अटैक शुरू किया जो फायदेमंद रहा, दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए

मेहदी हसन का शतक 

मेहदी हसन ने शतक पूरा किया। उन्होंने अब तक 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 8 शानदार चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। हसन ने 120.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। उन्होंने पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी की और बांग्लादेश को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। बता दें कि हसन ने पहले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को लगभग हारे हुए मैच में वापसी कराते हुए जीत दिला दी थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए

टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा

इससे पहले मैच में आज टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, टीम इंडिया के लिए पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया, इसके बाद उन्होंने लिटन दास को बोल्ड कर दिया, फिर उमरान मलिक का जलवा दिखा और उन्होंने नजमुल हसन शान्तो को बोल्ड कर दिया। रफ्तार को फॉर्म में आता देख स्पिनर भी फॉर्म में आ गए और वॉशिंगटन सुंदर ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी। इसके अलावा सुंदर ने अफीक हुसेन का भी विकेट लिया।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 07, 2022 02:31 PM
संबंधित खबरें